राजकीय माध्यमिक पाठशाला छत्तर में बच्चों को आनापान विधि सिखाई गई जिसके द्वारा बच्चे अपनी यादाश्त मैं भी सुधार कर सकते
BHK NEWS HIMACHAL
आज राजकीय माध्यमिक पाठशाला छत्तर में बच्चों को आनापान विधि सिखाई गई जिसके द्वारा बच्चे अपनी यादाश्त मैं भी सुधार कर सकते हैं और नशे पत्ते और दूसरी चीजों से भी बच सकते हैं और अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं और इस विधि से बच्चे पढ़ाई में भी खेल में भी और दूसरे ऐसे सामाजिक कार्यों को एक अच्छे मानवता के साथ कर सकते हैं आनापान भी विधि डॉक्टर विनोद द्वारा करवाई गई जो महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल कॉलेज सुंदरनगर में कार्यरत हैं और बच्चों ने 1 घंटे कि इस आनापान विधि में आनंद लिया इस आनापान विधि में स्कूल के दूसरे अध्यापक भी शामिल रहे नीलम मंजू लता मल्टी टास्क वर्कर पबना देवी और स्कूल के मुख्याध्यापक रमेश कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें