फ़ॉलोअर

रविवार, 1 जनवरी 2023

सरस्वती विद्या मन्दिर में वार्षिक उत्सव की धूम, विद्यालय के सालाना समारोह में छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम से बांधा समां और पुरस्कार भी बांटे गये

 सरस्वती विद्या मन्दिर में वार्षिक उत्सव की धूम,    विद्यालय के सालाना समारोह में छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम से बांधा समां और पुरस्कार भी बांटे गये।


BHK NEWS HIMACHAL 

सरस्वती विद्या मन्दिर जयदेवी में वार्षिक पारितोषिक वितरण धूमधाम से मनाया गया, जिसमें  माननीय विधायक श्री विनोद कुमार जी नाचन विधानसभा क्षेत्र ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। हिमाचल शिक्षा समिति की तरफ से मंडी जिला के मंत्री श्री गोपाल दास शर्मा जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय के मुख्याध्यापक श्री राजेश कुमार जी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। समारोह में सुंदरनगर संकुल के संकुल प्रमुख श्री संजीव ठाकुर जी, मंडलाध्यक्ष श्री सोहन सिंह ठाकुर जी, हिमाचल प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य श्री वेद प्रकाश शर्मा जी, ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमती पवनी ठाकुर जी, उप प्रधान,पंचायत समिति सदस्य, विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रबंधक श्री बेली राम ठाकुर जी, अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह जी, संरक्षक श्री दुर्गा सिंह ठाकुर जी तथा समस्त कार्यकारिणी के सदस्य भी उपस्थित रहे। इस समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए साथ ही हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मेरिट लिस्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों शिवानी शर्मा, महक ठाकुर, तनवी शर्मा, रोमिल ठाकुर, अंकित ठाकुर, गौरव शर्मा, शुभम ठाकुर, आदर्श शर्मा, खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त जवाहर नवोदय विद्यालय पण्डोह हेतु चयनित छात्र अभिनव ठाकुर को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ता श्री गोपाल दास जी ने अपने संबोधन में कहा कि इन विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को अच्छे संस्कार भी दिए जाते हैं। जो कि सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए महत्वपूर्ण भूमिका भविष्य के लिए आधार के तौर पर साबित होते हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें