फ़ॉलोअर

सोमवार, 23 जनवरी 2023

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक वित्तीय साक्षरता केंद्र द्वारा भराड़ू तहसील जोगिन्द्र नगर में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

 हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक वित्तीय साक्षरता केंद्र द्वारा भराड़ू तहसील जोगिन्द्र नगर में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।


BHK NEWS HIMACHAL 

मंडी अजय सूर्या :- हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक वित्तीय साक्षरता केंद्र मण्डी  द्वारा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के सौजन्य से गांव भराड़ू तहसील जोगिन्द्र नगर  में एक दिवसीय  वित्तीय साक्षरता शिविर  का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन  हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक जिला कार्यालय मंडी से वित्तीय साक्षरता समन्वयक श्री राकेश ठाकुर ने किया। उन्होंने कहा कि वित्तीय साक्षरता सभी प्रकार के आयु समूह, लिंग, वर्ग और सभी स्तर के लोगों के लिए उपयोगी और आवश्यक है. यह छात्रों, माता-पिता, युवाओं, बालिकाओं, महिलाओं, बेरोजगारों, निर्भर व्यक्तियों और विभिन्न प्रकार के रोजगारशुदा व्यक्तियों, वेतनभोगी व्यक्तियों, कर्मचारियों, प्रबंधकों, , व्यवसायियों, उद्यमियों और सभी प्रकार के लोगों के लिए उपयोगी है।  उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए वित्तीय मुद्दों का ज्ञान उन्हें बेहतर वर्तमान और भावी जीवन की योजना बनाने के लिए प्रेरित करेगा।   अच्छी तरह से वित्तीय व आर्थिक मामलों की जानकारी रखने वाले व इस विषय में जागरूक छात्र भी अपने माता-पिता का मार्गदर्शन कर सकते हैं।   साक्षर महिलाएं और युवतियां जो घर के खर्चों का प्रबंधन करने के लिए जिम्मेदार होती हैं, वे परिवार के मुखिया की व अन्य आय को एवं जो सबसे आवश्यक हो वही खर्चे सीमित रूप से करते हुए घरेलु आय और व्यय के प्रबंधन में मदद कर सकती हैं।  यह उन लोगों के लिए भी अधिक आवश्यक है जिनके पास स्थाई रोजगार और नियमित आय के स्रोत नहीं हैं।   रोजगार नहीं होने पर भी जीवन सामान्य ढंग से जीने में सक्षम होने के लिए, इस तरह के एक व्यक्ति और उससे जुड़े परिवार के लिए, बचत के साथ-साथ एक नियमित आय होना आवश्यक है।  उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति वित्तीय ज्ञान अच्छा रखता है या किसी के पास पर्याप्त वित्तीय साक्षरता है और उनकी आजीविका के स्थाई व नियमित साधन नहीं है वे अच्छी तरह से जीविकोपार्जन करने के लिए उपलब्ध आय से अपना कार्य चलाने में एक हद तक समर्थ होते हैं।  उन्होंने बैंक, नाबार्ड और आर बी आई की विभिन्न योजनाओं की उपस्थित लोगों।   प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों  डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई। 


इस मौके पर कलेक्टर कम डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं मण्डी श्री कमलेश कुमार ने कहा कि  दी गयी जानकारियों को अपने जीवन  में उतारें तथा हर माता पिता को अपने बच्चों को भी वित्तीय मामलों में शिक्षा देनी चाहिए । उन्होंने सहकारिता को मजबूत करने के लिए महिलाओं और नौजवानों की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। 


 


शिविर में स्थानीय ग्राम पंचायत की प्रधान श्रीमती सीमा देवी , सहकारी सभा प्रधान श्री अजय सकलानी , सचिव श्री विनय चौहान , श्री प्रकाश ठाकुर , श्री सुख देव , श्री दीवान चंद , श्री ओमप्रकाश , श्री अक्षय गुप्ता , श्री दीप  चंद सहित गांव के अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें