फ़ॉलोअर

सोमवार, 23 जनवरी 2023

*सुभाष चंद्र बॉस जी की जयंती के उपलक्ष पर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का अयोजन किया गया*



*सुभाष चंद्र बॉस जी की जयंती के उपलक्ष पर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का अयोजन किया गया*






BHK NEWS HIMACHAL 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई द्वारा आज महाविद्यालय में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष पर 2 दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि गौरव सूद जी व विशिष्ट अतिथि समीर ठाकुर जी उपस्थित रहे।  अखिल भारतीय विद्यार्थी  परिषद स्वामी विवेकानंद जी की जयंती से लेकर सुभाष चंद्र बॉस की जयंती तक युवा पखवाड़ा का अयोजन करती  है उसी के निमित आज अभावीप संजौली ईकाई द्वार बॉस्केटबॉल प्रितोगिता के अयोजन का शुभारंभ किया गया।जिस में 15 टीमों ने भाग लिया जिस में नाहन विंग्स, स्टोन, डायनामाइट्स, सोलन नंबर 1,सोलन नंबर 2, एम. डी. बाईएस. सी., केतली बॉयज,मत्याना बॉयज, डीमंस जूनियर, डीमंस सीनियर, बैकयार्ड हूपर्स, के. बी. सी., यंग ब्लड, जेगुअर इत्यादि टीमों ने भाग लिया। 

मुख्य अतिथि जी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेले और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा की विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र सगठन है। वही विशिष्ट अतिथि समय ठाकुर जी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्र पुनर्निर्माण के धय को लेकर वर्ष 1949 से लेकर समाज हित में कार्य करती आई है और आगे भी इसी तरह कार्य करती रहेगी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आने वाले समय  में भी ऐसे कार्यक्रम करवाती रहेगी। इस अवसर पर संजौली के समस्त कार्यकर्ता भी उपस्थिति रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें