कांग्रेस में ऐसे में तो आसान नहीं जीतना मंडी लोकसभा की सीट। प्रतिभा सिंह भी नहीं सिमेट पाई नाचन में बिखरे पार्टी के बिखराव को। लोकसभा उप चुनावों में मिली थी नाचन विधानसभा क्षेत्र से सबसे ज्यादा लीड। संगठन की वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की अनदेखी और आपसी अंतर कलेह पड़ रही भारी।
कांग्रेस में ऐसे में तो आसान नहीं जीतना मंडी लोकसभा की सीट।
प्रतिभा सिंह भी नहीं सिमेट पाई नाचन में बिखरे पार्टी के बिखराव को।
लोकसभा उप चुनावों में मिली थी नाचन विधानसभा क्षेत्र से सबसे ज्यादा लीड।
संगठन की वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की अनदेखी और आपसी अंतर कलेह पड़ रही भारी।
BHK NEWS HIMACHAL
सुंदरनगर।
प्रदेश कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष एवं मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रतिभा सिंह ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का आगाज 26 जनवरी को मंडी जिला के जोगिंदर नगर से तो कर दिया। लेकिन शनिवार को मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र के कनेड़ में आयोजित इस अभियान में ब्लॉक कांग्रेस नाचन के अग्रणी संगठन के पदाधिकारी शामिल होना तो दूर यह कार्यक्रम का स्थानीय पंचायत के सीमा तक ही सिमट कर रह गया है। इसमें नाचन विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ और पुराने कार्यकर्ताओं को दूर-दूर तक सूचना तक पार्टी संगठन की ओर से नहीं दी गई थी। जिसके चलते यह कार्यक्रम नाचन के कांग्रेस के प्रत्याशी रहे नरेश कुमार की स्थानीय पंचायत तक ही सिमट कर रह गया है । जिसमें इस अभियान को प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने एकजुट होकर आगे आने का संदेश देने के उद्देश्य से रखा था । लेकिन जहां मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस की सांसद प्रतिभा सिंह को सबसे अधिक मतदान की लीड मिली थी। उसी विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में कांग्रेस में भी बिखराव देखने को मिला है और इसका खामियाजा विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस भुगत चुकी है । लेकिन फिर भी सबक लेने के लिए तैयार नहीं है। वर्तमान में संगठन के मुखिया के बैनर तले कांग्रेस नाचन में बिखर गई है और इस को संगठित करने के लिए कोई भी दूर दूर तक आज दिन तक कदम प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व और केंद्र के शीर्ष नेतृत्व ने नही उठाए हैं। जिसका खामियाजा आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में भी मंडी में कांग्रेस पार्टी को देखने को मिल सकता है। एकाएक अनौपचारिक आयोजित इस कार्यक्रम में नाचन विधानसभा क्षेत्र से ना तो बूथ स्तर के और ना ही पंचायत स्तर से लेकर ब्लॉक तक के और विभिन्न अग्रणी संगठनों के पदाधिकारियों को शामिल करना नाचन कांग्रेस ब्लॉक के मुखिया ने और कांग्रेस के प्रत्याशी रहे नरेश कुमार ने उचित नहीं समझा है। वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्षा प्रतिभा सिंह अपने कुछ चुनिंदा कार्यकर्ताओं में ही गिर कर रह गई है। जिसका अगर वर्तमान में रहते हुए सुधार नहीं किया गया। तो आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी को सीट निकालना मंडी संसदीय क्षेत्र से ही नहीं बल्कि समूचे प्रदेश से टेढ़ी खीर साबित होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें