शिवरात्रि महोत्सव में इस बार सेरी मंच पर होगी सांस्कृतिक संध्याए
मंडी से अजय सूर्या की रिपोर्ट
BHK NEWS HIMACHAL
अंतराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है, जिसको लेकर मंडी के विपशा सदन भ्युलि में जिला प्रशासन द्वारा आम सभा का आयोजन किया गया, सभा की अध्यक्षता करते हुए धर्मपुर के विधायक चंद्र शेखर ने सभा की सहमति से शिवरात्रि की संध्या रात्रि का स्थान बदलने का निर्णय लिया, इसके साथ ही देवी देवता के नजराना को लेकर, खाने पीने को लेकर,रहने की व्यवस्था का पूरा ख्याल रखने को लेकर चर्चा हुई और देव समाज़ को आश्वास्त किया और कहा कि देवी देवताओं के सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा, वहीं देव समाज़ के अध्यक्ष शिव पाल शर्मा ने इस दौरान नजराने में 15.20 ℅ का इजाफे की मांग की है। चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार व्यवस्था परिवर्तन के लिए बनी है और इस मेले में भी उचित व्यवस्था का ध्यान रख कर मेले का आयोजन किया जाएगा उन्होंने कहा कि इस बार मोबाइल शौचालय,देवलुओं के लिए वाहन की व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी। वहीं उन्होंने मंडी के कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए आगे लाने की बात कही और दिव्यांग लोगों के लिए भी हरसंभव सहायता मेले के दौरान की जाएगी और सांस्कृतिक संध्याओं को लेकर उन्होंने कहा कि सभी वर्गों को ध्यान में रखकर संध्याए करवाई जाएगी।
बाइट - चंद्रशेखर, विधायक
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें