दी सुकेत सीनियर सिटीजन होम देहरी सुंदर नगर में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी महोत्सव l
BHK NEWS HIMACHAL
कला क्षेत्र युवा मंडल द्वारा सुकेत सीनियर सिटीजन होम देहरी सुंदर नगर वृद्धों के बीच में बड़े हर्षोल्लास के साथ बसंत पंचमी महोत्सव मनाया गया l कला क्षेत्र युवा मंडल हर वर्ष बसंत पंचमी को समय-समय पर मनाता आ रहा है l बसंत पंचमी भारत में हिंदुओं का प्रसिद्ध त्योहार है l इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है, पौराणिक कथाओं के अनुसार इसी दिन देवी सरस्वती का जन्म माना जाता है l पौराणिक कथाओं के अनुसार यह मान्यता भी है कि इस दिन भगवान श्री कृष्ण जी ने सर्वप्रथम अन को ग्रहण किया था l और इसी दिन कामदेव का जन्म भी हुआ है l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दी सुकेत सीनियर सिटिजन होम के संचालक श्री पी एस गुलेरिया जी थे l कार्यक्रम का आगाज मां सरस्वती वंदना से किया गया जिसे हिमाचल प्रदेश के प्रथम पुरुष कत्थक स्नातकोत्तर श्री दिनेश गुप्ता जी व मनीष पराशर जी ने युगल कथक शैली में किया l तत्पश्चात श्री दिनेश गुप्ता जी ने कत्थक शैली में भजन व मनीष पराशर जी ने शुद्ध त्रिताल में कथक नृत्य प्रस्तुत किया l इसी कड़ी में श्री अमृत पाल जी ने गजलों को गाकर दर्शकों को आनंद विभोर कर दिया l अमृत पाल जी के साथ तबले में श्री तरुण कुमार जी ने संगत की l श्री पी एस गुलेरिया जी ने कला क्षेत्र युवा मंडल का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया, और भविष्य में बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए समय समय पर आने का आग्रह भी किया l कला क्षेत्र युवा मंडल के प्रधान श्री दिनेश गुप्ता जी ने बुजुर्गों को मिठाइयां व फल वितरित की तथा सभी अतिथियों को अंग वस्त्र व पौधा भेट किया l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें