मनरेगा महदूरों की मांगों के लिए 1 मार्च से चलेगा अभियान,15 को खण्ड स्तर पर होंगे प्रदर्शन
BHK NEWS HIMACHAL
यादविंदर कुमार सरकाघाट:मनरेगा और निर्माण मज़दूर यूनियन खण्ड कमेटी धर्मपुर और गोपालपुर की सयुंक्त बैठक आज सरकाघाट में आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता करतार सिंह चौहान और सत्या देवी ने की और राज्य महासचिव व पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह भी शामिल हुए।बैठक में एक मार्च से गांव व पँचायत स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया और 15 मार्च को धर्मपुर और 16 मार्च को सरकाघाट में प्रदर्शन किए जायेंगे और मुख्यमंत्री को माँगपत्र भेजे जाएंगे।बैठक में भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मनरेगा मज़दूरों को 350 रु दिहाड़ी देने ऑनलाईन हाज़री का नियम और बीस कामों की शर्त को हटाने की मांग की जायेगी और इसके लिए आज से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जा रहा है।इसके अलावा राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड से मनरेगा मज़दूरों को बाहर करने के फ़ैसले को रदद् करने की भी मांग की जायेगी।इसके अलावा बोर्ड में पिछले दो साल से लंबित लाभ जल्दी जारी करने की भी मांग की जायेगी।इसके अलावा यूनियन 5 अप्रैल को दिल्ली में होने वाली मज़दूर किसान रैली में भी भागीदारी करेगी।जिसमें मोदी सरकार द्धारा मनरेगा के बजट में की गई कटौती वापिस लेने और बजट में बृद्धि करने तथा न्यूनतम मजदूरी जो वर्तमान में 212 रु है इसे भी बढ़ाने की मांग की जायेगी।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार मज़दूर विरोधी निर्णय ले रही है और सरकारी क्षेत्र के संस्थानों को अपने पूंजीपति दोस्तों को बेच रही है।इसके अलावा देश में महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है और मज़दूरों को अपना जीवन यापन करना मुशिकल हो गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें