मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की मंडी इकाई ने केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर सेरी चांदनी में धरना प्रदर्शन किया

 भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की मंडी इकाई ने केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर सेरी चांदनी में धरना प्रदर्शन किया



BHK NEWS HIMACHAL 

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की मंडी इकाई ने केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर सेरी चांदनी में धरना प्रदर्शन किया। जब से देश में भाजपा की सरकार बनी है तब से देश में बेरोजगारी, गरीबी,असमानता व जनता पर रोजी-रोटी पर हमले लगातार हो रहे हैं। देश की अधिकतर जनता गरीबी की मार झेल रही है। देश में महंगाई दिन प्रतिदिन आसमान छू रही है। इस सरकार ने पहली बार खाद्य वस्तुओं पर भी जीएसटी लगाकर खाद्य वस्तुओं के दाम भी आसमान छू रहे हैं जिस कारण दो वक्त की रोजी रोटी कमा पाना आम जनता के लिए मुश्किल हो रहा है। मौजूदा सरकार ने 2014 में कहा था कि हम हर वर्ष 2 करोड युवाओं को नौकरी देंगे यह भी जुमला ही साबित हुआ ना ही कोई रोजगार मिला और जो रोजगार के अवसर निकली भी उनकी भर्तियों में धांधली और पेपर लीक जैसी घटनाएं देखने को मिली। आज देश का युवा हताश है क्योंकि उसे पढ़ाई के बाद भी उचित नौकरियां नहीं दी जा रही हैं। इन सभी के कारण देश में अमीर और गरीब के बीच में खाई बढ़ती जा रही है। देश के बड़े-बड़े पूंजीपतियों को यह सरकार मदद कर रही है चाहे वह टैक्स में छूट हो या जो सरकारी संस्थाओं से कर्जा लिया है उसे भी माफ किए जा रहे हैं। दूसरी तरफ गरीब आदमी को कोई भी छूट नहीं दी जा रही है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी इस प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को चेतावनी देती है कि वह पूंजीपतियों पर मेहरबान ना होकर आम जनता के की समस्याओं को जल्द से जल्द हल करें चाहे वह बेरोजगार युवाओं को रोजगार की बात हो, महंगाई को कम करने बारे हो, खाद्य वस्तुओं के दाम कम करके डिपो में सस्ता राशन दिया जाए। यदि सरकार उचित कदम नहीं उठाती है तो आने वाले समय में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी उग्र आंदोलन करेगी। इस अवसर पर पार्टी सचिव सुरेश सरवाल, जिला कमेटी सदस्य बीना वैद्य ,अजय वैद्य, गोपेन्द्र शर्मा, अंकूर, रेखा, दीपक आदि ने हिस्सा लिया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें