शुक्रवार, 31 मार्च 2023

ABVP द्वारा HPU के परीक्षा परिणामों के पुर्नमूल्यांकन में देरी के विरोध में किया धरना प्रदर्शन

 ABVP द्वारा HPU के परीक्षा परिणामों के पुर्नमूल्यांकन में देरी के विरोध में किया धरना प्रदर्शन

BHK NEWS HIMACHAL 



अजय सुर्या मंडी: आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला मंडी द्वारा उपायुक्त कार्यालय मंडी के प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया गया जिसका मुख्य विषय हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा यूजी प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणामों में की गई देरी तथा गड़बड़ियों का विरोध करना रहा ।  इस अवसर पर सरदार पटेल विश्वविद्यालय यूजी इकाई कोषाध्यक्ष गौरव रावत ने बताया कि पिछले वर्ष यूजी के विभिन्न विषयों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गए थे ,इन परीक्षा परिणामों में प्रदेश भर के विभिन्न महाविद्यालयों में पढ़ने वाले लगभग 85  प्रतिशत विद्यार्थियों को फेल कर दिया गया था जो कि तबसे  पूरे छात्र समुदाय के लिए सरदर्द बना हुआ है , जहां एक ओर विद्यार्थियों ने एक बेहतर नतीजों की आस लगाए हुई थी वहीं ऐसे नतीजे निश्चित तौर पर विद्यार्थियों के मनोबल को तोड़ने  का कार्य कर रहे हैं , उन्होंने कहा की इस लापरवाही के कारण प्रदेश भर के हज़ारों युवाओं का साल बर्बाद हो जाएगा तथा भविष्य भी अंधकार से भर जाएगा उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विश्वविद्यालय प्रशाशन अपनी करतूतों से बाज नहीं आता है और इस ओर संज्ञान नहीं लेगा तो विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेश भर में उग्र से उग्र आंदोलन करेगी जिसके लिए हि प्र विवि का प्रशाशन ही उत्तरदायी होगा।


बाइट - गौरव रावत , इकाई कोषाध्यक्ष



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें