छेश्चू मेले की दूसरी व अंतिम सांस्कृतिक संध्या किन्नौरी व स्थानीय कलाकारों के नाम
BHK NEWS HIMACHAL
लोकेशन : रिवालसर अजय सूर्या
रिवालसर के तीन दिवसीय राज्य स्तरीय छेश्चू मेले की दूसरी व अंतिम सांस्कृतिक संध्या किन्नौरी व स्थानीय कलाकारों के नाम रही। इन स्थानीय कलाकारों द्वारा लोगों का भरपूर मनोरंजन किया गया। छेश्चू मेले के अंतिम दिन उप मंडला अधिकारी बल्ह समृतिका नेगी द्वारा मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि द्वारा मेले के दौरान आयोजित सांस्कृतिक गतिविधियां के पर्तिभागियों को सम्मानित किया गया। उप मंडला अधिकारी ने मेले के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों व संस्थाओं का धन्यवाद किया। बौद्ध अनुयायीयो द्वारा निग्मापा मौनेष्टरी में पारंपरिक झंडा रस्म पूर्ण करके छेश्चू मेले का समापन किया गया।
बाईट एस डी एम बल्ह स्मृतिका नेगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें