ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि नगर निगम शिमला के चुनावों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रचंड बहुमत के साथ जीतेंगे
ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि नगर निगम शिमला के चुनावों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रचंड बहुमत के साथ जीतेंगे
BHK NEWS HIMACHAL
सुंदर नगर।
जिला कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता एवं कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान का कहना है कि नगर निगम शिमला के चुनावों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रचंड बहुमत के साथ जीतेंगे। उन्होंने दावा किया है कि 35 सीटों में से 28 सीटों पर कांग्रेस की जीत दर्ज होगी।कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भारी बहुमत के साथ जीतेंगे । उन्होंने कहा है कि 4 माह के कार्यकाल में ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में समूचे प्रदेश में जो विकास को गति मिली है और उससे भाजपा के विपक्ष नेता और विधायक बौखलाहट में हैं और अनाप-शनाप बयानबाजी करके जनता का ध्यान भ्रमित करने की ओछी राजनीति की जा रही है। लेकिन प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी के मंसूबों को भांप चुकी है। इसीलिए विधानसभा चुनाव में सत्ता से बाहर करके भारतीय जनता पार्टी को जनता ने आइना दिखा कर कांग्रेस पार्टी की नीतियों के ऊपर विश्वास जताया है । कहा कि इसी तरह आगामी लोकसभा चुनाव में भी हिमाचल प्रदेश की 4 सीटों पर कांग्रेस विजय दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम शिमला के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने जो एजेंडा पेश किया है ।उससे नगर निगम शिमला की जनता किसी भी सूरत में उनके अब झांसे में आने वाले नहीं हैं। क्योंकि विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की तस्वीर जनता ने कांग्रेस पार्टी की नीतियों पर मोहर लगाकर साफ कर दी है। वर्तमान में कांग्रेस पार्टी जिन गारंटी को लेकर सत्तासीन हुई है। धीरे-धीरे हर गारंटी को कांग्रेस पार्टी की सुक्खू सरकार धरातल पर पूरा कर रही है। जिस में चाहे ओ पी एस की बात हो या महिलाओं को ₹1500 देने और बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की बात हो। सरकार अपने कार्यकाल में 10 की 10 गारंटी को धरातल पर पूरा करके प्रदेश की जनता को हर सुख सुविधा मुहैया करवाने की दिशा में प्रयासरत रहेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें