लोकेशन:मंडी अजय सूर्या
ओआरओपी-दो में आई विसंगतियों को लेकर नेरचौक में पूर्व सैनिको ने किया प्रदर्शन
BHK NEWS HIMACHAL
पूर्व सैनिक संयुक्त मोर्चा की ब्लाक बल्ह इकाई ने ओआरओपी-दो में आई विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर भंगरोटू-नेरचौक तक रोष रैली निकाली। पूर्व सैनिकों ने ओआरओपी-दो में आई विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर एसडीम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। मंच के जिलाध्यक्ष हेतराम ने कहा कि रक्षा मंत्रालय द्वारा निकाले गए पेंशन टेबल में सिपाही से लेकर हवलदार तक के रैंकों में मामूली वृद्धि की गई है। इसके अलावा नायब सूबेदार से ऑनरेरी कैप्टन तक की पेंशन में कटौती की गई जोकि अन्यायपूर्ण फैसला है। सरकार द्वारा दिए गए 23 हजार करोड़ रुपए सिर्फ मेजर से लेकर लेफ्टिनेंट जनरल तक के अधिकारियों को 90 फीसदी राशि दे दी गई है। जिसका अधिकारी वर्ग के नीचे के सभी रैंकों के पूर्व सैनिकों की ओर से विरोध जताया है। जिसे लेकर पूर्व सैनिकों को मजबूर होकर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए विवश होना पड़ा है।उन्होंने कहा कि लंबे समय से पूर्व सैनिक जंतर-मंतर में बैठकर धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विसंगतियों को लेकर सरकार चुप क्यों बैठी है पूर्व सैनिकों को कमजोर न समझा जाए आने वाले समय में हम उग्र आंदोलन भी करेंगे उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध करते हुए विसंगतियों को दूर करने का आग्रह किया है।
बाइट - हेतराम, अध्यक्ष
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें