राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एन एम सी हिमाचल ईकाई की चेन्नई बैठक में सराहना
चेनई में पत्रकारों की समस्याओं पर हुआ मंथन
BHK NEWS HIMACHAL
मंडी अजय सूर्या
19 राज्य के 200 पत्रकारो ने चैनई तमिलनाडु में पत्रकारों की समस्याओं पर मंथन ,ओर विचार हेतु 27 मई को एकजुट हुए जिसमें महासंघ की हिमाचल प्रदेश इकाई की बहुत सराहना हुई। पत्रकारों की समस्याओं पर मथन हेतु नेशनल मीडिया कफेडरेशन की बैठक में भाग लेने गए हिमाचल प्रदेश से पत्रकारो के प्रतिनिधि के रूप में हिमाचल का प्रतिनिधित्व प्रदेशाध्यक्ष शांति स्वरूप, वरिष्ठ उप प्रधान विकास शर्मा ने किया और उक्त कार्यक्रम में सांसद तिरिमावलम थोल सहित उनके साथ तमिलनाडु के विधायको ने भी इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई l पत्रकारों की समस्याओं पर मंथन के बाद पत्रकारों के हित को सुरक्षित करने व पत्रकारो के उक्त संगठन को मजबूत करने हेतु महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए और नेशनल मीडिया कफेडरेशन द्वारा एक सयुक्त ज्ञापन भी पत्रकारों द्वारा आए सांसद को सोपा जिसमे पत्रकारो के लिए पत्रकार आयोग बनाने की मांग रखी है ताकि पत्रकारों की समस्याओं का समाधान हो सके l उन्होंने पत्रकारों की समस्याओं के समाधान हेतु राष्टीय स्तर पर हुई उक्त बैठक को सफल करार दिया और इसका लाभ हिमाचल के पत्रकारों को भी मिलेगा एसी आशा जताई l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें