फ़ॉलोअर

गुरुवार, 1 जून 2023

विषय- बरसात के समय डेंगू मलेरिया की बिमारी का फैलना और शहर की साफ-सफाई व रखरखाव के सुझाव- बालक राम शर्मा

 विषय- बरसात के समय डेंगू मलेरिया की बिमारी का फैलना और शहर की साफ-सफाई व रखरखाव के सुझाव- बालक राम शर्मा



BHK NEWS HIMACHAL 

   बिलासपुर 01 युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन हिमाचल प्रदेश व पूर्व सैनिक कल्याण विकास संयुक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष वैटरन बालक राम शर्मा कोठीपुरा बिलासपुर (हि०प्र०) ने उपायुक्त महोदय को पत्र लिखकर भेजा और हमारे बताने का यह उद्देश्य है कि बिलासपुर में कुछ सालों से डेंगू बहुत फैलता आ रहा है चार पांच सालों से बिलासपुर में बहुत डेंगू मलेरिया फैलता है 2018 में डेंगू का काफी प्रकोप हुआ उस समय उपायुक्त विवेक भाटिया थे और उनको भी पत्र लिखकर सुझाव दिये थे और उन्होंने इसका एकदम एक्शन लिया सुझाव के एक दिन बाद उपायुक्त ने सभी विभागों की काफी बड़ी मीटिंग बुलाई जिसमें पंचायत लेवल तक बुलाये गये उपायुक्त ने मीटिंग में बताया कि जो अपनी जिममेदारी ठीक से नहीं निभाएगा उसके ऊपर एक्शन लिया जायेगा और काम सही न करना सफाई ठीक न रखना पानी का इकट्ठा होने पर चलान व जुर्माना लगेगा सख्ती से कार्यवाई होगी क्योंकि पुरे बिलासपुर में मलेरिया बहुत हो चुका था हमारा सुझाव है कि समय रहते एक्शन मोड़ पर आ जाना चाहिए।



    सुझाव- मलेरिया व डेंगू जैसी उत्पन्न होने से बिमारी की रोकथाम के लिए बचाव के उपाय।

1- शहर की व्यवस्था का रखरखाव-:

2. शहर वह सपिटल के एरिया की साफ सफाई

3. नालियों में कचरे से पानी का रुकना 

4. बरिष की गंदा पानी रोड़ पर व रास्तों में कचरा फैलना व गंदगी से बीमारियों का ज्यादा बढ़ने का अंदेशा बढ़ जाता है अक्सर यही कारण हैं मलेरिया व डेंगू का प्रकोप बढ़ना  5- लोगों द्वारा कचरा सही जगह पर न फेंकना और इलाके की बांट एरिया को ग्रुपों में बांटना 2. जिम्मेदारी सौपना सफाई के तरिके को बताना लागू करना जिम्मेदारी अधिकारी कर्मचारी से रिपोर्ट चेक बैंक फीडबैक रिपोर्ट लेना ॐ समय समय पर एरिये की इस्पेक्शन करना 10- समय देना एक सप्ताह दो सप्ताह तीन सपा एक महीना के लिहाज से समय देना

  11. शहर व नजदीक लगते गांव के लिए नियम और हिदायतों  

  12- पेड़ लगाना फल वाले और छायादार 13. कंपटीशन के तौर पर काम करवाना इनाम रखना 14. जिम्मेदार विभाग व जिम्मेदारी वाले व्यक्ति के इलाका ठीक न होने पर पेनल्टी जुर्माना लगाना 15- विभागों को जिम्मेदारी के साथ समय देने के साथ चेक बैंक फीडबैक रिपोर्ट का समय निर्धारित करना 16. समय समय पर मीटिंग लेते रहना सुझाव समस्य पर विचार विमर्श करना समाधान के लिए चर्चा करना ये हमारा भी है और परामर्श भी है ताकि पिछले कुछ सालों मलेरिया, डेंगू और करोना जैसी बीमारियों को बढ़ावा मिले इस की रोकथाम करना पहले ही अतिआवश्यक है। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें