*भारतीय अंडर-19 (लडक़े) विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए सनजॉन (अर्जेटीना) रवाना*
यादविंद्र कुमार शिमला।
भारतीय अंडर-19 (लडक़े) विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए सनजॉन (अर्जेटीना) रवाना हो गई है। फेडरेशन इंटरनेशनल दि वॉलीबॉल द्वारा यह विश्व चैंपियनशिप करवाई जा रही है। भारतीय वॉलीबॉल टीम अर्जेटीना के शहर सनजॉन में 2 से 11 अगस्त तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप भाग लेगी। इससे पहले भारतीय टीम का प्रशिक्षण शिविर 15 से 30 जुलाई तक सरदार पटेल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ गुजरात भावनगर में हुआ। टीम के मुख्य कोच सतीश शर्मा ने बताया कि भारतीय टीम विश्व चैंपियनशिप में पदक लेकर लौटेगी। उन्होंने कहा कि टीम ने बेहतर सुविधाओं के बीच जमकर अभ्यास किया है। युवाओं में जीत को लेकर काफी उत्साह है। सतीश शर्मा ने बताया कि भारतीय टीम गुजरात में कड़ी मेहनत कर रही है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि लडक़ों की युवा और प्रतिभवान टीम पदक लेकर ही भारत लौटेगी। अंडर-19 भारतीय वॉलीबॉल टीम में सतीश शर्मा मुख्य कोच, सहायक कोच प्रमोद सिंह व पीसी पांड्या शामिल हैं। मुख्य कोच सतीश शर्मा की अगुवाई में विदेशी धरती पर प्रदर्शन करने गई भारतीय वॉलीबॉल टीम को युवा सेवा एवं खेल विभाग के निदेशक राजीव कुमार, उपनिदेशक सुबोध रमोल, जिला खेल अधिकारी अनुराग वर्मा और विभाग के सभी प्रशिक्षकों ने शुभकामनाएं दी हैं। घोषित अंडर-19 वॉलीबॉल भारतीय टीम में गौरव सिंह व अनुज कुमार सिंह (सैटर), युवराज प्रताप सिंह व उदय भानु प्रताप सिंह (यूनिवर्सल), ए रनलिन गिप्सन, नमित एम.एन व दिग्विजय सिंह (ब्लॉकर), महेंद्र धुर्वे, रविंद्र प्रताप सिंह, निकोलस चाको थॉमस, आदित्य दामहे (अटैकर) व जे. जीवन कुमार (लिब्रो) को शामिल किया गया।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें