*बिजली विभाग में रखे गए वर्कआर्डर कर्मचारियों का दुख छलका*
BHK NEWS HIMACHAL
जिला मंडी में 𝕀ℕ𝕋𝕌ℂकी बैठक की गई उसमें हिमाचल के विभिन्न जिलों से बिजली विभाग में वर्क आर्डर पर बिलिंग के लिए रखे गए कर्मचारी शामिल हुए, वे सभी कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर परेशान है उनका कहना है कि सरकार के जहन में आउट सोर्स कर्मचारी तो है पर जो वर्क आर्डर पर रखे गए कर्मचारी हैं उनका कोई आधार ही नहीं है, उनका कहना है कि विभाग और सरकार उनका शोषण कर रही है वे गर्मी हो या बरसात हो या फिर बर्फबारी हो उनको घर घर जाकर बिलिंग करनी पड़ती है ना तो उनको टाइम से वेतन मिलता है ना ही कोई स्वास्थ्य सुविधा व अन्य सुविधा नहीं मिलती, बहुत से कर्मचारियों का कहना है कि उनको चार पांच पांच महीनों से वेतन नहीं मिला परिवार चलाना तक मुश्किल हो गया है उनका कहना है कि हिमाचल प्रदेश में बिजली विभाग सभी विभागों में सबसे ज्यादा कमाने वाला विभाग है, लेकिन विभाग के कर्मचारियों की हालत बहुत दयनीय है सभी कर्मचारियों की सरकार से विनती है उनके लिए भी एक पॉलिसी तैयार करके उन्हें डेली वेज पर रखा जाए जिस से हिमाचल में जितने भी बिजली विभाग में वर्क आर्डर पर रखे गए कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित हो ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें