शुक्रवार, 28 जुलाई 2023

*उपायुक्त मंडी ने वर्षा प्रभावित खरौण गांव का किया दौरा, प्रभावित परिवारों से मिले* *कहा....... प्रभावित परिवारों की करेंगे हर संभव मदद,भूस्खलन रोकने को उठाएंगे उचित कदम

 *उपायुक्त मंडी ने वर्षा प्रभावित खरौण गांव का किया दौरा, प्रभावित परिवारों से मिले* 


 *कहा....... प्रभावित परिवारों की करेंगे हर संभव मदद,भूस्खलन रोकने को उठाएंगे उचित कदम* 




 *जोगिन्दर नगर मंडी अजय सूर्या :* उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने आज जोगिन्दर नगर उपमंडल की ग्राम पंचायत कस के वर्षा प्रभावित खरौण गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भारी बरसात व भूस्खलन के चलते प्रभावित हुए परिवारों के लोगों से मुलाकात की तथा सरकार की ओर से मिलने वाली हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन भारी बरसात व भूस्खलन के कारण प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदनशील है तथा आपदा राहत मैन्युअल के तहत उनकी हर संभव मदद की जाएगी। उन्होने प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में इस क्षेत्र को भूस्खलन से बचाने के लिए तकनीकी तौर पर हर संभव कदम उठाए जाएंगे ताकि भविष्य में यहां रह रहे ग्रामीण सुरक्षित हो सकें। उन्होंने इस संबंध में एसडीएम को एक सप्ताह के भीतर तकनीकी तौर पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि जल्द आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा सके।

इस मौके पर एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कस पंचायत के प्रधान व संबंधित वार्ड के पंचायत सदस्य तथा भूस्खलन से प्रभावित परिवारों के सदस्यगण मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें