*मणिपुर की हिंसा केंद्र कि भाजपा सरकार की बड़ी विफलता का सबूत: एनएसयूआई* *इस विषय पर प्रधानमंत्री का मौन रहना उनकी कायरता को दर्शाता है : छत्तर ठाकुर*
*मणिपुर की हिंसा केंद्र कि भाजपा सरकार की बड़ी विफलता का सबूत: एनएसयूआई*
*इस विषय पर प्रधानमंत्री का मौन रहना उनकी कायरता को दर्शाता है : छत्तर ठाकुर*
BHK NEWS HIMACHAL
यादविंद्र कुमार शिमला: आज एनएसयूआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के ख़िलाफ़ विश्वविद्यालय के पिंक पेटल चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया। हिमाचल प्रदेश एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर ने कहा कि मणिपुर राज्य में पिछले ढाई महीने से काफी भयंकर हिंसा हो रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर मणिपुर राज्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों की भीड़ दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमा रही है। मणिपुर राज्य में पिछले ढाई महीने से काफी भयंकर हिंसा हो रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर मणिपुर राज्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों की भीड़ 2 महिलाओं को नंगा करके घुमा रही है । लेकिन केंद्र सरकार और मणिपुर सरकार इस निदनीय कृत्य पर आज तक कार्यवाही करने में असमर्थ है। जहां एक और केंद्र भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी बेटीपढ़ाओ का नारा देती है मणिपुर में बेटियों पर अत्याचार हो रहे है लेकिन केंद्र कि भाजपा सरकार आज तक चुपी साध के बैठी है । उन्होंने कहा है कि आज देशवासियों को ये सोचने कि ज़रूर है कि बेटियों को बचाना किस से है। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई माँग करती है की दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये और मणिपुर के मुख्यमंत्री नैतिकता के आधार पर जल्द से जल्द इस्तीफ़ा दे देना चाहिए ।
वही एनएसयूआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अध्यक्ष योगेश यादव ने कहा कि जिस तरह मोदी सरकार संसद में मणिपुर की चर्चा करने से भाग रही है वहाँ से स्पष्ट होता है कि जलता हुआ मणिपुर केंद्र की भाजपा सरकार कि असफलता का जीता जागता नमूना है । उन्होंने कहा की केंद्र और मणिपुर सरकार मणिपुर की बेटियों के दोषियों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही करे। इस अवसर पर राज्य उपाध्यक्ष वीनू मेहता, राज्य महासचिव परवीन मिन्हास , यासिन भट , रजत भारद्वाज , अक्षिता भरोटा , रणदीप , राकेश सिंगटा , रमेश कुमार ,विक्रांत शर्मा, चंदन महाजन, नविषेक ,हसीना,उर्गेन दोरजे ,विजय कुमार ,यशवंत ठाकुर ,गिरीश , गौरव नेगी सचिन ठाकुर ,नितिनचड्ढा और अन्य साथी मोजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें