हिमाचल मेें भारी आपदा से बहुत भारी जान-माल का नुक्सान को देखते विशेष राहत पैकेज दे केंद्र सरकार- बालक राम शर्मा
बिलासपुर 21 हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति अध्यक्ष व युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन हिमाचल प्रदेश के वाईस चेयरमैन वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता कि हमें बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारे हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में आपदा भूस्खलन से भारी जान-माल का नुक्सान हुआ जिसमें शिमला, मंडी, सोलन, कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर,मंडी जिले के सरकाघाट के आसपास के इलाके शिमला के समरहील में बहुत बड़े भूखलन हुए हैं जिससे घरों व जान माल की बहुत क्षति हुई है हमारे वैटरन सैनिक यूनाइटेड फ्रंट ऑफ़ एक्स सर्विसमैन हिमाचल प्रदेश के सभी सदस्यों की तरफ से उन परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे जिनके ऊपर इतनी आपदा की घड़ी में दु:खों का पहाड़ टूटा है विपदा की घड़ी आ पड़ी है इस समय सभी छोटे-बड़े रोड बंद पड़े हुए हैं उनको खुलने में अभी समय लगेगा जब भी स्थिति सामान्य होगी तब हम एक मीटिंग बुलाएंगे और इन परिवारों के लिए हम अपनी तरफ से क्या कुछ कर सकते हैं सब मिल बैठकर निर्णय लेंगे अभी हम कोई निर्णय लेने की स्थिति में नहीं है दूसरा आप लोग भी अपने-अपने घरों में रहे और बिना काम के बच्चों को इधर-उधर ना जाने दे और ना खुद जाएं अभी बारिश के कुछ दिन बचे हैं इसमें आप लोग अपना पूरा ध्यान रखना बाकी भगवान सदैव आप लोगों की रक्षा करेगा इन्हीं शब्दों के साथ मैं अपनी बात आप लोगों के समक्ष समाप्त करता हूं और मुझे आप लोगों से आशा रहेगी कि आप अपना व अपने परिवार का पूरा ध्यान रखेंगे।
समिति अध्यक्ष कैप्टन बालक राम शर्मा केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश में भारी आपदा आने व भूस्खलन से जान-माल के नुक्सान को देखते हुए विशेष राहत पैकेज प्रदान करे ताकि हिमाचल प्रदेश में भले ही कांग्रेस की सरकार है परन्तु इसमें नुक्सान सबका हुआ है आपदा ने भाजपा-कांग्रेस का ध्यान नहीं रखा जो इस भेदभाव को दर्शाता है केंद्र सरकार राजनीति से हटकर बिना भेदभाव के विशेष राहत पैकेज प्रदान करे। जयहिंद जय भारत*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें