द्रशेखर ने तन्यार और, गरोडू पंचायतों मे बारिश से हुए नुकसान का लिया जायजा
प्रभावितों को दिया हर संभव मदद का आश्वासन
सरकाघाट अजय सूर्या :- विधायक चंद्रशेखर ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र की तन्यार , गरोडू पंचायत के विभिन्न गांवों में जाकर वारिस से हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रवाभित परिवारों से मिलकर उन्हे सरकार की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। विधायक ने लोगों को बताया कि जब से आपदा आई हुई है उसी दिन से खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राहत कार्यों की कमान संभाली हुई हैं और इस दौरान बहुत से निर्णय सरकार द्वारा जनता के पक्ष में लिए गए। प्रदेश में तबाही से दर्जनों लोगों के घर गिर गए तो वहीं पर हजारों लोगों के घरों को अभी भी गिरने का खतरा बना हुआ है। इन परिस्थितियों को मध्य नजर रखते हुए प्रदेश सरकार ने जिनका नुकसान हुआ है उन्हे राहत प्रदान की और जिन लोगों के घरों को खतरा है उन्हे बचाने के लिए मनरेगा से शीघ्र अति शीघ्र डंगे लगाने का निर्णय लिया गया है। विधायक ने कहा कि धर्मपुर में इस बार भयानक तबाही हुई है और इस तबाही से निकलने में हमें समय लगेगा। विधायक ने तन्यार पंचायत के हियून की बाल्ह बस्ती के लोगों से भी मुलाकात की जिनके घर भारी बारिश के कारण गिर गए है और इनकी बकरियां मलबे में दब गई थी। इस बस्ती के दो परिवारों को जिनके घर गिर गए है उन्हे प्रशासन ने 15 हजार की सहायता भी विधायक की मौजूदगी में प्रदान की।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें