फ़ॉलोअर

रविवार, 1 अक्टूबर 2023

*बीएसएल परियोजना बीबीएमबी सुन्दर नगर में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया*

 *बीएसएल परियोजना बीबीएमबी सुन्दर नगर में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया*




यादविंद्र कुमार सुंदरनगर: महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के अवसर पर  स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत और भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार बीएसएल परियोजना, बीबीएमबी सुन्दर नगर तत्वावधान में आज प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक एक घंटे का विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें परियोजना के लगभग सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और बीएसएल विद्यालय के बच्चों ने बीबीएमबी काॅलोनी सुन्दर नगर में स्वच्छता हेतु श्रमदान किया । पूरी काॅलोनी को सैक्टरो में बांट कर प्रत्येक सेक्टर में अधिकारीयों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई और इसी के अनुसार सभी ने उत्साहपूर्वक इस अभियान में भाग लिया व इसे सफल बनाया। 


परियोजना पर पुर्व में भी ऐसे सफल आयोजन किए गए हैं और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को इसी प्रकार सफल बनाने के लिए परियोजना के सभी अधिकार व कर्मचारी तत्पर है





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें