*स्टाफ आवास ऋण व संशोधित PLI की मांग को लेकर मंडी क्षेत्रीय अधिवेशन में गरजे ग्रामीण बैंक कर्मचारी*
BHK NEWS Himachal ललित चौहान
भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ तथा हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स आर्गेनाईजेशन का मंडी क्षेत्रीय अधिवेशन आज दिनांक 01 अक्टूबर 2023 को कामाक्षा पैलेस सुंदरनगर में सम्पन्न हुआI अधिवेशन में बतौर मुख्यातिथि श्री अनुराग जोशी, क्षेत्रीय प्रबंधक मंडी तथा विशेष अतिथि श्री रजनीश आहलुवालिया, जिला अध्यक्ष, भारतीय मजदूर संघ, संगठन के प्रमुख पदाधिकारी श्री चंद्रवीर सिंह कटोच, श्री प्रताप मीणा, श्री नितिन कुमार एवं श्री विशाल शर्मा मौजूद रहेI आज अधिवेशन में शामिल ग्रामीण बैंक कर्मियों ने विभिन्न मांगों/ स्टाफ मुद्दों को लेकर अपने- अपने विचार रखे तथा विगत दिनों में प्रबंधन द्वारा स्टाफ मांगों को लेकर अपनाए जा रहे आनाकानी वाले रवैये की कड़ी निंदा कीI
अधिवेशन के दौरान ऑफिसर्स आर्गेनाईजेशन के महासचिव श्री विशाल शर्मा ने सदस्यों को संबोंधित करते हुए बताया कि प्रबंधन द्वारा स्टाफ को प्रदेश से बाहर आवास ऋण स्वीकृत न करना, स्टाफ को मिलने वाली PLI का गलत निर्धारण करना, दुर्गम क्षेत्र में कार्यरत स्टाफ को स्थानान्तरण में अधिमान न देना, पेट्रोल सुविधा जारी न करना तथा PNB प्रायोजित ग्रामीण बैंकों में सुविधाओं में असमानता इत्यादि से स्टाफ में भारी रोष व्याप्त हैI उन्होंने बताया कि विभिन्न स्टाफ मांगों/ मुद्दों तथा बैंक प्रबंधन के संवेदनहीन रवैये इत्यादि को लेकर पिछले वर्ष भी सदस्यों द्वारा पूरी एकजुटता के साथ एक विशालकाय धरना/प्रदर्शन मुख्य कार्यालय मंडी में आयोजित किया गया था जिसमें 350 से अधिक स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया थाI अधिवेशन में शामिल सदस्यों ने पूरी एकजुटता से संकल्प लिया कि अगर हमारी उपरोक्त वर्णित न्यायोचित मांगों को शीघ्र लागू नहीं किया जाता है तो ग्रामीण बैंक कर्मी पुनः आन्दोलनरत होंगें जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी प्रबंधन की होगीI
साथ ही पदाधिकारियों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों में क्षेत्रीय अधिवेशन आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें से 3 क्षेत्रीय अधिवेशन हमीरपुर, काँगड़ा तथा चम्बा में हो चुके हैं तथा कल भी अंतिम क्षेत्रीय अधिवेशन सोलन में होना प्रस्तावित हैI
आज मंडी में हुए क्षेत्रीय अधिवेशन में क्षेत्रीय इकाई का गठन भी किया गया जिसमें HPGBOO मंडी क्षेत्रीय इकाई के अध्यक्ष पद हेतु श्री पंकज कुमार, शाखा बग्सैड को तथा सचिव पद के लिए श्री सुनील कुमार , शाखा रत्ती को चुना गयाI HPGBKS मंडी क्षेत्रीय इकाई के अध्यक्ष पद हेतु श्री विजय कुमार को तथा सचिव पद हेतु श्रीमती पूजा रानी, शाखा महादेव को चुना गयाI
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें