गुरुवार, 2 नवंबर 2023

*विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को मिले मूलभूत सुविधाएं : कर्ण भटनागर* *विश्वविद्यालय में प्रशासन के खिलाफ गर्जी एबीवीपी*

 



*विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को मिले मूलभूत सुविधाएं : कर्ण भटनागर*


*विश्वविद्यालय में प्रशासन के खिलाफ गर्जी एबीवीपी*





*तिथि:02/11/2023*


________________________________




           आज दिनांक 7 अक्टूबर 2023 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् हिमाचल  प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष ने व्यान जारी करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय इकाई द्वारा आज *परिसर रैली* का आयोजन किया गया। जिसमे विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले आम छात्रों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया । रैली के माध्यम से विद्यार्थी परिषद ने  शक्ति प्रदर्शन दिखाया। रैली एमबीए विभाग से अंबेडकर भवन से ज्ञान पथ मार्ग होते हुए प्रति कुलपति कार्यालय के बाद पिंक पेटल में धरना प्रदर्शन किया। 

कर्ण ने अपनी मांगे रखते हुए  बताया की विश्वविद्यालय के लगभग सभी विभागों में कोई न कोई समस्या से छात्रों को जूझना पड़ रहा है। 

इसी विषय को मध्य नजर रखते हुए परिषद ने विशाल धरना प्रदर्शन किया। परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया की विश्वविद्यालय में विज्ञान विभाग की प्रयोगशालाओं में उपकरण बहुत पुराने हो चुके हैं जिस से प्रेक्टिकल करने से भी सही परीणाम उन्हे नही मिलता कुछ एक विभागो में तो प्रेक्टिकल के लिए अमल और नमक तक छात्रों को स्वयं के खर्चे से लाने पड़ते हैं विश्वविद्यालय से जब विभाग किसी समान की मांग करता है तो उन्हें  एक वर्ष या इस से अधिक समय तक भी मूल भूत सुविधा भी प्राप्त नहीं होती। 

यदि बात करे कंप्यूटर विभाग की तो वहा भी डाटा साइंस और एमसीए के छात्रों को नई जेनरेशन के  कंप्यूटर की सुविधा से वंचित रखा जा रहा है। 

कर्ण ने अपनी मांग रखते हुए बताया कि विश्वविद्यालय में विकलांग छात्र भी शिक्षा प्राप्त करते हैं उनकी सुविधा के लिए लिफ्ट व्यवस्था को सुचारू रूप से प्रत्येक विभाग में लाया जाए जिस से ऐसे वर्ग को आने जाने में सुविधा प्राप्त हो। साथ ही साथ उन्होंने बताया की पीछले कल विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अधिसूचना जारी की गई है कि इसी माह के अंत तक सत्र की परीक्षाएं विश्वविद्यालय द्वारा करवाई जायेगी उन्होंने कहा की इस वर्ष का सत्र भारी बारिश के कारण देरी से आरंभ भी हुआ है जिस  के चलते अभी किसी भी विभाग के पाठ्यक्रम को पूर्ण रूप से पढ़ाया नही गया है इसलिए परिषद मांग करती है जितना पाठ्यक्रम छात्रों को पढ़ाया गया है उतने में से ही परीक्षाओं में आए ।

अपनी मांगों में परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया की दिन के विद्वान छात्रों के लिए बस सुविधा मुह्या करवाई जाए जिस से छात्रों को भारी भरकम किराया दे कर न आना पड़े। इसी के साथ उन्होंने बताया की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए भी आरक्षण लागू किया जाए। अधिकतर छात्रावासो का भी निर्माण  कार्य जल्द शुरू किया जाए।


प्रांत मंत्री आकाश नेगी ने अपने संबोधन में बताया की विश्वविद्यालय में निर्माणाधीन भवन के कार्य को समय से पूरा किया जाए जिस से उन सभी विभागों को निश्चित स्थान प्राप्त हो जिससे वह अपने प्रोगशालाओं में भी अपने काम कर सकें।

साथ ही साथ नेगी ने बोला की छात्र देश विरोधी  विचारधारा से दूर रहे और अपनी पढ़ाई के साथ साथ राष्ट्रवादी विचार से जुड़ कर राष्ट्र के पुनर्निर्माण में अपना योगदान दे।



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय इकाई शिमला विश्विद्यालय प्रशासन से मांग करती है कि आम छात्रों के हित की बात शीघ्र से अमल में लाई जाए तथा छात्रों को सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें