*एबीवीपी एचपीयू इकाई ने अधिष्ठाता अध्ययन क़ो सौम्पा ज्ञापन* *विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय में खराब पड़े हीटरों को जल्द ठीक करवाए प्रशासन: अभाविप* *विश्वविद्यालय में परीक्षा केंद्रों में मुहया करवाई जाए हीटर सुविधा : अविनाश*
*एबीवीपी एचपीयू इकाई ने अधिष्ठाता अध्ययन क़ो सौम्पा ज्ञापन*
*विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय में खराब पड़े हीटरों को जल्द ठीक करवाए प्रशासन: अभाविप*
*विश्वविद्यालय में परीक्षा केंद्रों में मुहया करवाई जाए हीटर सुविधा : अविनाश*
--------------------------------------------------
*दिनांक -08/12/2023*
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के इकाई मंत्री अविनाश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा से ही छात्र हितों की रक्षा के लिए आवाज बुलंद करती आई है। इसी के तहत आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्रों की मांगों को लेकर अधिष्ठाता अध्ययन को ज्ञापन दिया गया।
इस ज्ञापन में विद्यार्थी परिषद ने बताया की स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षाएं दिसंबर माह में होना तय हुआ है। इतनी कड़ाके की ठंड में छात्रों को परीक्षाएं देना कठीन है दूसरी तरफ मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाली 11 और 12 दिसंबर को भारी बारिश और वर्ष भारी होने के आसार हैं इसलिए स्थिति को समझते हुए परिषद का मत है की परीक्षा केंद्रों में हीटर लगाए जाएं जिस से छात्रों का परीक्षा देते समय ठंड से बचाव किया जा सके।
इसी के साथ विद्यार्थी परिषद ने अपनी मांग रखते हुए कहा की शिमला जैसे शरद इलाके में दिसंबर माह कड़ाके की ठंड में भी परीक्षा देना तो मुश्किल रहता है की है परन्तु ठंड के मौसम में एक स्थान पर पढ़ना भी मुश्किल से परे नहीं है विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय की बात करे तो वहा भी अधिकतर हीटर खराब हुए है प्रशासन उन्हे ठीक करवाने भी असमर्थ साबित हो रहा है रीडिंग हॉल जहा 4 हीटर्स की आवश्कता है वहा एक-एक हीटर के सहारे सुविधा दी जा रही है तो कई रीडिंग हॉल में खराब हीटर रखे गए। छात्र कमीशन और नेट, सेट जैसी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए पुस्तकालय का रुख कर रहा है छात्र ठंड में पढ़ने के लिए मजबूर है प्रशासन छात्रों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करता दिख रहा है ।
विद्यार्थी परिषद पीछले लंबे समय से प्रशासन के सामने सेंट्रल हीटिंग सिस्टम की मांग कर रहा है । आज भी परिषद ने अपनी मांगों में कहा की प्रशासन जल्द से जल्द सेंट्रल हीटिंग सिस्टम के लगाने के लिए प्रयास करे।
इसलिए परिषद मांग करती है की हमारी इन मांगों को जल्द से पूरा किया जाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें