उपमुख्यमंत्री को किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन हिमाचल किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल तेजनाथ शर्मा राज्य महासचिव हिमाचल किसान यूनियन हि प्र की अध्यक्षता में माननीय उपमुख्यमंत्री श्री अग्निहोत्री जी से *सरकार गांव के द्वार * कार्यक्रम के तहत सरकाघाट में मिला जिसमें किसान यूनियन ने विभिन्न अहम मुद्दों परचर्चा के बाद ज्ञापन सोपा ! जिसमें नंबर 1 सिरखडड के तटीय करण का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए। नंबरदो जिला हमीरपुर मंडी बिलासपुर की संगम स्थल जाहू में बड़ा नहीं तो छोटा हवाई अड्डा ही इन जिलों के किसान बागबानो व्यवसाईयों विद्यार्थियों और सेना में व अन्य नौकरी पैसा आम लोगों जो प्रदेश देश व विदेश में रहते हैं उन्हें भारी असूविधा को देखते हुए यह सुविधा इस मध्य क्षेत्र के तमाम आम जनमानस को प्रदान करते हुए जिलाहमीरपुर के जाहू एवं भाबला में बम से तताहर के बीच हवाई अड्डा स्वीकृत कर बनाया जाए ! नंबर तीन हिमाचल प्रदेश में किसान बागबान आयोग गठित किया जाए ! नंबर चार मंडी जिला में बंदोबस्त कार्यालय पुन दोबारा बहाल कर स्थापित किया जाए सरकाघाट तहसील व अन्य भागों में किसान बागवान हित में बंदोबस्त प्रक्रिय
Himachal news Mandi . Shimla . Kullu . solan. kangra . all' Himachal news we news provide