सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उपमुख्यमंत्री को किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

 उपमुख्यमंत्री को किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन हिमाचल किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल तेजनाथ शर्मा राज्य महासचिव हिमाचल किसान यूनियन हि प्र की अध्यक्षता में माननीय उपमुख्यमंत्री श्री अग्निहोत्री जी से *सरकार गांव के द्वार * कार्यक्रम के तहत सरकाघाट में मिला जिसमें किसान यूनियन ने विभिन्न अहम मुद्दों परचर्चा के बाद ज्ञापन सोपा ! जिसमें नंबर 1 सिरखडड के तटीय करण का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए। नंबरदो जिला हमीरपुर मंडी बिलासपुर की संगम स्थल जाहू में बड़ा नहीं तो छोटा हवाई अड्डा ही इन जिलों के किसान बागबानो व्यवसाईयों विद्यार्थियों और सेना में व अन्य नौकरी पैसा आम लोगों जो प्रदेश देश व विदेश में रहते हैं उन्हें भारी असूविधा को देखते हुए यह सुविधा इस मध्य क्षेत्र के तमाम आम जनमानस को प्रदान करते हुए जिलाहमीरपुर के जाहू एवं भाबला में बम से तताहर के बीच हवाई अड्डा स्वीकृत कर बनाया जाए ! नंबर तीन हिमाचल प्रदेश में किसान बागबान आयोग गठित किया जाए ! नंबर चार मंडी जिला में बंदोबस्त कार्यालय पुन दोबारा बहाल कर स्थापित किया जाए सरकाघाट तहसील व अन्य भागों में किसान बागवान हित में बंदोबस्त प्रक्रिय

सिरडा स्पोर्ट्स अकादमी खेलो इंडिया सेंटर महिला वर्ग के कबड्डी खिलाड़ियों छः फरवरी को

 सिरडा स्पोर्ट्स अकादमी खेलो इंडिया सेंटर महिला वर्ग के कबड्डी खिलाड़ियों छः फरवरी को  तनु कुमारी सुंदर नगर। सिरडा स्पोर्ट्स अकादमी खेलो इंडिया सेंटर नौलखा, सुंदरनगर में महिला वर्ग के कबड्डी खिलाड़ियों का वर्ष 2024- 2025 के लिए चयन का ट्रायल पांच और छः फरवरी को लिया जाएगा । संस्थान के एमडी इंजीनियर निक्का राम चौधरी ने बताया कि ट्रायल के बाद सिरडा स्पोर्ट अकादमी खेलो इंडिया सेंटर के लिए लगभग 20 लड़कियों का चयन किया जाएगा तथा चयनित महिला खिलाडियों को प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाएगा। ट्रायल के लिए खिलाड़ियों के पास दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र और स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट अनिवार्य है। सभी खिलाड़ियों को यह सूचित किया जाता है की चयन प्रक्रिया सिरड़ा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस नौलखा के प्रांगण में  पांच फरवरी को प्रातः 10:00 बजे शुरू हो जाएगा।