उपमुख्यमंत्री को किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन
हिमाचल किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल तेजनाथ शर्मा राज्य महासचिव हिमाचल किसान यूनियन हि प्र की अध्यक्षता में माननीय उपमुख्यमंत्री श्री अग्निहोत्री जी से *सरकार गांव के द्वार * कार्यक्रम के तहत सरकाघाट में मिला जिसमें किसान यूनियन ने विभिन्न अहम मुद्दों परचर्चा के बाद ज्ञापन सोपा ! जिसमें नंबर 1 सिरखडड के तटीय करण का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए। नंबरदो जिला हमीरपुर मंडी बिलासपुर की संगम स्थल जाहू में बड़ा नहीं तो छोटा हवाई अड्डा ही इन जिलों के किसान बागबानो व्यवसाईयों विद्यार्थियों और सेना में व अन्य नौकरी पैसा आम लोगों जो प्रदेश देश व विदेश में रहते हैं उन्हें भारी असूविधा को देखते हुए यह सुविधा इस मध्य क्षेत्र के तमाम आम जनमानस को प्रदान करते हुए जिलाहमीरपुर के जाहू एवं भाबला में बम से तताहर के बीच हवाई अड्डा स्वीकृत कर बनाया जाए ! नंबर तीन हिमाचल प्रदेश में किसान बागबान आयोग गठित किया जाए ! नंबर चार मंडी जिला में बंदोबस्त कार्यालय पुन दोबारा बहाल कर स्थापित किया जाए सरकाघाट तहसील व अन्य भागों में किसान बागवान हित में बंदोबस्त प्रक्रिया शुरू की जाए यहां
1960 64 के बाद यह प्रक्रिया शुरू नहीं कीजा सकी है!
नंबर 5 बेसहारा पशुओं व जंगली जानवरों के लिए
गौसदनों तथा बाढ़ बंदी करने व शरण स्थलीयों का
निर्माण किया जाए साथ ही आमजन हित में आवारा
कुत्तों व बंदरों आदि जानवरों की नसबंदी की जाए
ताकिआमजन व फसलों के नुकसान को बचाया जा सके
नंबर 6 भारी बरसात की अगस्त सितंबर अक्टूबर 2023
में हुई त्रासदी मै हुए नुकसान के सर्वे एवं मूल्यांकन की
जिम्मेदारी के लिए संबंधित मंडल के एसडीएम,
तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, सहायक अभियंता
व संबंधित पंचायत प्रधान की कमेटी गठित कर सही
रिपोर्ट के आधार पर निर्माण कार्य एवं मुआवजा राशि
तय की जाए ताकि भारी मात्रा में हो रही धांधलियों व
हेरा फेरी एवं भाई भतीजाबाद से जो सरकार को भारी
चुना लग रहा है उससे बचाव होकर अन्य पात्र लोगों को
सहायता व लाभ पहुंच सके ! नंबर 7 हिमाचल प्रदेश के
ऐसे किसान बागबान पशुपालकों व आमजन जिनके
पास पिछले 40-50 वर्षों के कब्जा साबित होने पर उन्हें
ऐसी जमीन पांच विश्वा तक नौतोड़ एवं सरकारी भूमि
जिस पर खलवाड़े, गोहड, मकान, सहन, खेत व बगीचा
आदि बना हो उस भूभाग को उन भू कब्जा मालिकों को
नियम बनाकर स्वीकृत कर मंजूर एवं आवंटित कर दी जाए ! नंबर 8 किसान बागबान व पशुपालकों के हितों की रक्षा एवं सहूलियत के लिए आपसी सहमति से तबादला भूमि की जटिलता एवं आर्थिक बोझ को खत्म करके पहले की तरह लगभग 7 वर्ष पुरानी उस आसान भूमि तबादला प्रक्रिया को फिर से लागू कर दिया जाए ताकि छोटी मोटी समस्याओं का हम आपसी सहमति से राजस्व विभाग से निदान करवा सके! नंबर 9 सरकाघाट में किसान भवन व सब्जी मंडी बनाई जाए! इस मौके पर सर्वश्री वश्रीमती दुनी चंद, रामलाल शर्मा, पं'. बृजलाल ,अमृतलालपराशर, सुरेश वर्मा, डॉ. कमल, प्रकाश शर्मा, रामगोपाल, रूपलाल धीमान, बालम, राजू, अभिषेक गुप्ता, राजेंद्र, बबीता, सूमना, अरुणा, अनिशा देवी व अन्य किसान शामिल रहे !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें