राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले में इस बार बैडमिंटन प्रतियोगिता ना होने से खिलाड़ियों में गहरा रोष
सुंदर नगर।
राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले में इस बार बैडमिंटन प्रतियोगिता ना होने से खिलाड़ियों में गहरा रोष व्याप्त है। खिलाड़ियों का कहना है कि हर वर्ष मेले के दौरान बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता था। लेकिन पहली बार मेले में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन नहीं करवाया गया है । जिससे बैडमिंटन के खेल प्रेमियों में मेले के आयोजन समिति के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। खिलाड़ियों का कहना है कि वह पिछले तकरीबन 15 साल से मेले के बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिस्सा लेते थे ।लेकिन प्रशासन ने पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन न करवा कर बैडमिंटन के खिलाड़ियों के साथ भदा मजाक किया है और ऐसी खेलों को पहली बार शामिल किया गया है ।जिनका दूर-दूर तक कोई भी सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा है कि जब इस बारे में मेला समिति के खेल आयोजकों से बात की गई तो बजट न होने का हवाला देकर खिलाड़ियों का मुंह बंद करवा दिया ।जबकि अन्य जो नई खेलें इस बार पहली बार जोड़ी गई है । उनके लिए भी तो बजट का प्रावधान किया गया होगा कि क्या वह खेले बिना बजट के ही करवाई गई है । यह सवाल बैडमिंटन खिलाड़ियों के मन में बार-बार उठ रहा है और सरकार से इस संदर्भ में खिलाड़ियों के प्रति जो मेले में उदासीन भरा रवैया मेला समिति का रहा है। उसके प्रति गहरा रोज व्याप्त किया है । खिलाड़ियों का कहना है कि लघु शिवरात्रि जोगिंदर नगर में भी बैडमिंटन प्रतियोगिता को तव्वजों दी गई है। लेकिन राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले में इस बार बैडमिंटन प्रतियोगिता को दरकिनार करके खिलाड़ियों के साथ खेल समिति ने छल किया है और यह मेला पूरी तरह से राजनीतिकरण और भाई भतीजाबाद की भेंट चढ़कर रह गया है। ऐसे में खेल के प्रति प्रतिभावान खिलाड़ियों को कैसे अवसर प्राप्त होंगे ।जहां पर इस तरह के पिक एंड चूज की नीति को अपनाया जा रहा है।
राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला खेल समिति के अध्यक्ष एवं डीएसपी सुंदर नगर भारत भूषण का कहना है कि खेल समिति के तमाम पदाधिकारी से परामर्श करने के बाद ही बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन न करवाने का निर्णय लिया है और ऊपर से खेलों के लिए बजट भी कम होने की सूरत में बैडमिंटन प्रतियोगिता नहीं करवाई गई है। जो नई खेलें इस बार जोड़ी गई है। वह खेल समिति के पदाधिकारी के निर्णय के बाद ही शामिल की गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें