तैनात एएसआई को विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा रंगे हाथों
हिमाचल प्रदेश (पी सी शर्मा)- हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के पुलिस थाना हरोली में तैनात एएसआई को विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। इसके संदर्भ में विजिलेंस की टीम आगामी कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना हरोली में किन्हीं 2 पार्टियों की शिकायत के मामले पर पुलिस अधिकारी बतौर आईओ कार्य कर रहा था। इस मामले में एक पार्टी की ओर से विजिलेंस को शिकायत दी गई कि जांच अधिकारी उनसे रुपए की मांग कर रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस टीम ने ट्रैप लगाया और जांच अधिकारी एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
डीएसपी विजिलेंस कुलविंद्र सिंह ने बताया कि हरोली क्षेत्र से संबंधित शिकायतकर्त्ता के बयानों के आधार पर विजिलेंस टीम ने ट्रैप लगाकर मामले के जांच अधिकारी एएसआई को 3000 रुपए रिश्वत की राशि संग पकड़ा है। उन्होंने बताया कि मामले के संदर्भ में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें