SVEEP Team 24-Banjar पेखड़ी पंचायत का दौरा किया।
SVEEP Team 24-Banjar पेखड़ी पंचायत का दौरा किया। स्वीट टीम आज उपमंडल दंडाधिकारी श्री पंकज शर्मा के निर्देशानुसार पेखरी पंचायत के दूरस्थ पोलिंग बूथ शलिंगा पहुंची। इस दुर्गम पोलिंग बूथ के लिया रास्ता बहुत ही खतरनाक है । लेकिन स्वीप टीम ने इस खतरे की परवाह न करते हुए अपना सफर जारी रखा और लगभग डेढ़ घंटे बाद गुशेनी से अपने गंतव्य पर पहुंचे।वहां पहुंचकर लगभग 30-35 महिलाओं, बजुर्गों और युवाओं से आने वाले चुनाव के बारे में उन्हें जागरूक कराया । लोकतंत्र में मतदाताओं की भूमिका बहुत ही महत्पूर्ण होती है। प्रत्येक मतदाता को अपने बोट की कीमत और शक्ति का ज्ञान होना चहिए। यदि मतदाता शिक्षित और जागरूक होंगे तो लोकतंत्र मजबूत और सशक्त होगा। यहां की BLO श्रीमती शारदा देवी भी हमारी टीम के साथ मौजूद रहीं।SDM महोदय के अनुसार इस बूथ को मॉडल बूथ बनाया जाएगा ताकि यहां के सारे बुजुर्ग युवा महिलाएं सभी बढ़-चढ़कर आने वाले लोकसभा चुनाव में एक उत्सव की तरह आनंद और खुशी के साथ मतदान कर सके । यहां लोगों ने बड़े ध्यान और रुचि के साथ हमारी बाते सुनीं। यहां की जनता ने बादा किया की 1जून को सभी मतदाता बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे। हमारी टीम ने नए मतदाताओं के पंजीकरण के बारे में भी जानकारी दी। बापसी करते हुए कांढीधार पंचायत के गहिधार पुलिंग बूथ में यूबाओं से मुलाकात हुई। ये युवा यहां क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने आए हैं ।इन युबाओं से हमने मतदान में बही हौसला और जोश का प्रदर्शन करने का आग्रह किया जो वे खेलो में दिखाते हैं।इस प्रकार हमारी यह यात्रा बहुत ही चुनौती पूर्ण और उत्साहवर्धक रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें