नडल गांव में जांचा 100 लोगों का स्वास्थ्य
BHK NEWS HIMACHAL तेलका पवन भारद्वाज
द हंस फाऊंडेशन तीसा टीम ने ग्राम पंचायत नडल नडल गांव में एकदिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया,
डॉक्टर स्पर्श सहदेव ने इस कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और लोगों को सही दिशा में अग्रसर किया।इस दौरान टीम के बाकी सदस्य- सामजिक सुरक्षा अधिकारी लीशा शर्मा, लैब टेक् शांति जरयाल, फार्मासिस्ट महेंद्र कुमार, पायलट - यमन गौतम ने भी सभी गतिविधियों मे पूरा सहयोग दिया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ब्लड प्रेशर व महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना था। हंस फाउंडेशन की इस पहल को नडल के लोगो ने बड़ी सराहना की है।
इस अद्भुत पहल के माध्यम से, हंस फाउंडेशन ने न केवल समाज में जागरूकता बढ़ाई है बल्कि महिलाओं के स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाने के लिए कदम उठाए हैं।
शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य, ब्लड प्रेशर व खून की जांच की गई। शिविर लोगों को निःशुल्क आवश्यक दवाइयां दी गई। इसके अलावा गांव के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया। शिविर में 100 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। यह शिविर महीने में दो बार आयोजित किया जाता है।
यह जानकारी नडल के अनिल कुमार ने दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें