*नाचन से विक्रमादित्य को दिलाएंगे बढ़त: दीवान शर्मा।
नाचन इंटक संगठन की बैठक में काग्रेस प्रत्याशी के समर्थन पर चर्चा।*
BHK NEWS HIMACHAL सुंदर नगर।
पहली मई को अन्तराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर नाचन इंटक ने समस्त मजदूर वर्ग को हार्दिक बधाई दी है। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सरकार से मांग रखी है कि जल शक्ति के मंडल बगी में सेवा निवृत हुए कर्मचारीयों को उनके देय वित्तिय लाभ जो पेंडिंग हैं उन्हें यथावत अदा कर दिया जाए।
चर्चा के मध्य यह सहमति हुई है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के पक्ष में घर-घर जाकर प्रचार प्रसार किया जाए और कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को काम व जनता को बताया जाएगा ।उपस्थित साथियों ने पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए सरकार की धन्यवाद भी किया। महिलाओं को 1500 रुपए की सम्मान राशी का भुगतान भी सराहनीय कार्य का है।सभी साथियों में संकल्प लिया है कि पूरे नाचन चुनाव क्षेत्र में दिनरात कड़ी मेहनत करके कांग्रेस प्रत्याशी को बढ़त दिलवाएंगे। यह जानकारी नाचन इंटक के अध्यक्ष दीवान चन्द शर्मा ने दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें