दो साल से नहीं मिल रहा पुलिस को अपना कांस्टेबल
मंडी जिला के सुंदर नगर उपमंडल का पुलिस विभाग में कार्यरत अजय कुमार कांस्टेबल पलाहोटा पंचायत निवासी दो साल से लापता है लेकिन पुलिस विभाग अपने ही कांस्टेबल को ढूंढने में असफल दिख रही है। अजय कुमार हटली थाना में डयूटी पर तैनात था और अपने माता पिता का एकमात्र सहारा था। अजय कुमार की माता पिता का कहना है कि गरीबी होने के कारण बहुत मुश्किल से अजय कुमार को पढ़ा कर पुलिस में भर्ती हुआ। लेकिन बूढ़े माता पिता की चप्पल तक घिस गए पुलिस अधिकारियों के पास जाते जाते लेकिन पुलिस विभाग के पास अभी तक कोई सुराग नहीं है। लेकिन पुलिस बाहर ढुढने के वजाए हर महीने एक पुलिस कर्मी उन्ही के घर खोजने आता है और पुछताछ कर चला जाता है। अगर अजय कुमार घर में होता तो अजय कुमार के माता पिता क्या जरूरत थी पुलिस अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काटने की अजय कुमार को आसमान खा गया या जमीन निगल है पुलिस विभाग के लिए पहली बना हुआ है। लापता अजय कुमार के माता पिता ने हिमाचल सरकार व पुलिस विभाग से ढूंढने की गुहार लगाई है कि अजय कुमार जिंदा या मृत इसका कोई भी सुराग नहीं है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें