फ़ॉलोअर

रविवार, 5 मई 2024

बीबीएमबी धनोटू बग्गी नहर सड़क मार्ग पर लगे चालान कैमरा।

 बीबीएमबी धनोटू बग्गी नहर सड़क मार्ग पर लगे चालान कैमरा।





सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत धनोटू बग्गी सड़क मार्ग पर बढ़ते वाहनों के आवागमन,आवश्यकता से अत्यधिक गति सीमा,एक तरफ संकरी सड़क मौत को न्यौता देती तो दूसरी ओर दोनों ओर से गतिशील वाहन,सड़क पर चलते राहगीरों के लिए किसी भी समय दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। स्थानीय लोगों ने बी.बी.एम.बी प्रशासन से मांग की है ,कि धनोटू  से लेकर बग्गी तक,नहर के साथ पक्की सड़क मार्ग पर चालान कैमरा लगाए जाए। जिससे बिगड़ैल वाहन चालकों की गति नियंत्रित हो सके। जिस तरह सुंदरनगर झील के किनारे पहले  बिगड़ैल वाहन चालक या स्टंट करते बाइकर्स वाहनों को दौड़ाते थे। उन पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने सड़क के बीच बीच गति अवरोधक लगाए है। जिस कारण वाहनों की गति पर लगाम लग सकी है व पैदल राहगीरों का जीवन भी सुरक्षित हो सका। महादेव के युवा समाजसेवी चमन ठाकुर ने कहा कि,यह सड़क मार्ग दो तरफा है। दोनो ओर से गाड़ियां अत्यधिक तेज गति से चलती है जिस वजह से आम राहगीर इससे प्रभावित होते है। उन्होंने आगे कहा कि,इस समस्या के हल के लिए आज के बढ़ते वाहनों की संख्या को देखते हुए। तय शुदा गति के भीतर चालान कैमरा एक बेहद अच्छा विकल्प हो सकता है,जो रात दिन बिगड़ैल वाहन चालकों को तेज गति से इस संवेदनशील सड़क मार्ग पर गाड़ी दौड़ाने से रोक सकेगा।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें