फ़ॉलोअर

सोमवार, 1 जुलाई 2024

राष्ट्रीय संस्था की राज्य स्तरीय मीटिंग का आयोजन ज़िला काँगड़ा में

 राष्ट्रीय संस्था की राज्य स्तरीय मीटिंग का आयोजन ज़िला काँगड़ा में




राष्ट्रीय संस्था की राज्य स्तरीय मीटिंग का आयोजन ज़िला काँगड़ा में किया गया , जिसकी अध्यक्षता नेशनल कोडिनेटर संदीप चौधरी ने की।मीटिंग  में प्रदेश के लगभग साठ सदस्यों में सहभागिता निभाई। इस अवसर पर काँगड़ा उपमंडल अधिकारी ईशांत जसवाल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, उन्होंने कहा कि बेटियाँ फ़ाउंडेशन बेटियों को समाज में सशक्त करने में अहम योगदान अदा कर रही है आमजन लड़कियों की सुरक्षा हेतु समय समय पर बच्चियों को जागरूकता अभियान करते रहते है उन्होंने संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये सभी पदाधिकारियों को समाज सेवा के क्षेत्र समाज को नई दिशा में ले जाने के लिए बधाई दी। मीटिंग में विशेष रूप से एम डी प्रांजल जैन ओर संस्था के केयर टेकर राजिंदर जैन उपस्थित रहें। मीटिंग के मुख्य संयोजक संजीव गुप्ता, सुरेंद्र पॉल, पूजन भंडारी, त्रिलोक बाबा, सवीन सिंह, भाग्य ठाकुर, सन्नी राणा, भरत रोज़ला, शैल भारती, ललिता वशिष्ठ , सीमा अवस्थी, कुसुम लता, संजना भण्डारी, आशा देवी ओर अन्य काँगड़ा पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा। मीटिंग में सुनीता राणा को प्रदेश उपाध्यक्ष के पद और ओर मुस्कान तनवर को मुख्य कार्यक्रम संयोजक शिमला के पद पर नियुक्त देकर कार्यभार सौंपा, साथ ही मीरा आचार्य को ज़िला अध्यक्ष कुल्लू के पद से राज्य महिला समन्वयक, दीप लाल को  प्रदेश मुख्य कार्यक्रम संयोजक ओर सुषमा ठाकुर को कुल्लू ज़िला अध्यक्ष के पद पर पदोन्नत किया गया। नवनियुक्त ओर पदोन्नत पदाधिकारियों ने कहा कि बह सभी अपने अपने अनुभव के आधार पर संस्था को सुदृढ़ करने में अपना अहम योगदान अदा करेंगे ओर समाज सेवा के क्षेत्र में एक मिसाल क़ायम करेंगे। मीटिंग में कई प्रस्ताव सर्वसहमति से पारित किए गये। नेशनल कोडिनेटर संदीप चौधरी ने राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ ज्योत्सना जैन के पद की गरिमा को रखते हुए सभी पदाधिकारियों को बेटियाँ फाउंडेशन की तमाम गतिविधियों वारे बताया और नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनका कार्यभार सौंपा। इस अवसर पर एम डी प्रांजल जैन, केयर टेकर रजिंदर जैन, संदीप चौधरी, संजीव गुप्ता, सुरेंद्र पॉल,पूजन भंडारी, त्रिलोक बाबा, सुरेंद्र पॉल, भाग्य ठाकुर, सवीन, सन्नी, भरत रोजला, शैल भारती, सीमा अवस्थी, कुसुम लता, ललिता, संजना, मीरा आचार्य, रमा कांडा, सुषमा ठाकुर, सुमन , अनु, हेमलता, सावित्री, लता पठानिया, हाकम पठानिया, शिव कुमार वर्मा, आर के वर्मा, विजय, गरिमा ठाकुर, रीना ठाकुर , आशा , गीतू , भोला देवी सहित कई पदाधिकारियों ने शिरकत की।







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें