फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 26 जुलाई 2024

एसडीएम कार्यालय सरकाघाट में कारगिल विजय दिवस पर शपथ समारोह आयोजित किया गया ।

 एसडीएम कार्यालय  सरकाघाट में कारगिल विजय दिवस पर शपथ समारोह आयोजित किया गया ।


 



सरकाघाट 26 जुलाई - कारगिल विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ पर एसडीएम कार्यालय सरकाघाट  में    आयोजित कार्यक्रम मे  एसडीएम स्वाति डोगरा ने कार्यालय कर्मचारियों को देश के प्रति प्रतिबद्धता की  शपथ दिलाई  तथा  मातृभूमि की रक्षा करते हुए   कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए वीर सैनिकों   को याद किया एवं  उन्हें  श्रद्धाजंलि अर्पित की  ।




 इस  अवसर पर  कार्यालय अधीक्षक सुरिंदर कुमार, कार्यालय कानूनगो सुरेंदर  व  सलिता ठाकुर सहित ललिता कुमारी, नरेश ठाकुर, कृष्ण कुमार, अमित कुमार, धीरज कुमार  एवं   अन्य कर्मचारी  उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें