एस एफ आई ने महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर श्रद्धांजलि अर्पित
आज दिनांक 26 /7 /2024 को एस एफ आई शिमला जिला कमेटी द्वारा शिमला जिला के विभिन्न महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वर्ष 1999 को जब पाकिस्तान की फौज हिंदुस्तान की जमीन की ओर बढ़ रही थी तो उसे समय हमारे जांबाज सैनिकों ने दृढ़ संकल्प के साथ मुकाबला किया। जिसमें हमारे लगभग 572 जवान शहादत को प्राप्त हुए। एस एफ आई उन तमाम शहीदों की शहादत को याद करते हुए सच्ची श्रद्धांजलि दी।
जिला भर में एसएफआई ने कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष पर यह संदेश दिया की सरहदों पर हमारे लिए हमारे जवान दिन रात देशभक्ति के जुनून लिए देश की रक्षा में लगे है ऐसे में हमें उनका मनोबल बड़ाना चाहिए ताकि उनका जुनून कम न हो
एसएफआई ने शिमला शहर के कोटशेरा,संजौली,सांध्यकालीन और रामपुर,सावडा कॉलेज के अंदर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें