7.73 ग्राम चिट्टे के साथ धर्मपुर के तीन युवक गिरफ्तार। मामला दर्ज।
सरकाघाट पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान को आज एक बार फिर भारी सफलता हाथ लगी है पुलिस द्वारा फतेहपुर पंचायत मुख्यालय पर घुमारवीं सरकाघाट सड़क पर नाका लगाकर धर्मपुर उपमंडल के तीन युवकों से चिट्ठा बरामद कर उन्हे हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने फतेहपुर में एक गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाया था। और थोड़ी देर बाद उन्हें घुमारवीं की ओर से एक काले रंग की ऑल्टो कार दिखाई दी।पुलिस ने जब कार को रोकने का इशारा किया तो कार चालक भागने लगा लेकिन थोड़ी सी दूर पर पुलिस ने कार को रोक दिया और देखा कि कार में तीन युवक बैठे थे।पुलिस ने उन्हें कार से बाहर निकाला और कार की तलाशी ली।पुलिस को कार के डैश बोर्ड में से सिल्वरफाइल में लिपटा हुआ सफेद रंग का चूर्ण पाया जिसे सूंघने पर वह चिट्ठा निकला,जिसे इलेक्ट्रॉनिक तराजू में तोलने पर 7.73 पाया गया।पुलिस ने मामला दर्ज किया और तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया। युवकों की पहचान राहुल उर्फ़ सब्बू,पुत्र पवन कुमार,गांव छ्पानू,डाकघर एवम तहसील धर्मपुर,आयु 31 वर्ष,शशिपाल पुत्र प्रकाश चंद,गांव जंगेल आयु 30 वर्ष,डाकघर धर्मपुर, अमित शर्मा पुत्र विनोद कुमार आयु 24 वर्ष, गांव भरौरी, डाकघर एवम तहसील धर्मपर हुई है। डीएसपी संजीव गौतम ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि सरकाघाट पुलिस द्वारा डीसीपी संजीव गौतम और एसएचओ रजनीश ठाकुरकी अगुवाई में नशे को मिटाने को लेकर शुरू किये अभियान के दौरान इस महीने में यह चौथा मामला है जिसमें चिट्टा बरामद किया गया है। पुलिस की यह सख्त कार्रवाई नशे के खिलाफ उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें