तीन दिवसीय दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आगाज़........
महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर में शैक्षणिक सत्र 2024-25के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को महा विद्यालय, शिक्षा प्रणाली व अन्य गतिविधियों से परिचित करवाने के लिए तीन दिवसीय दीक्षारम्भ कार्यक्रम 28.8.24से 30.8.24 तक आयोजित करवाया जा रहा है, इस कार्यक्रम में विज्ञान, वाणिज्य व कला स्नातक में अध्ययनरत विद्यार्थियों को शिक्षा, महाविद्यालय की कार्यप्रणाली के अलावा विविध संदर्भ व विषयों की जानकारी से अवगत करवाया
जाएगा, कार्यक्रम के प्रथम दिन को दो सत्रों में बांटा गया और विज्ञान स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को सम्बोधित किया गया, दूसरे दिन वाणिज्य और कला और अंतिम दिन कला संकाय के विद्यार्थियों को सम्बोधित किया जाएगा,कार्यक्रम के पहले दिन की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ कामेश्वर कुमार ने की, जबकि प्रो रेनू कालिया विशिष्ट अतिथि के रूप उपस्थित रहीं,कार्यक्रम के प्रथम सत्र में डॉ कामेश्वर कुमार ने विद्यार्थियों को सम्बोधित कर महाविद्यालय का परिचय,कार्यप्रणाली,नियम की जानकारी दी और विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया ताकि वे अपना सर्वागीण विकास कर अपने जीवन को सफल बना सकें, डॉ विनोद शर्मा ने वर्ष भर होने वाली विभिन्न प्रकार की महाविद्यालय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं की जानकारी दी, डॉ सुधीर शर्मा ने सभी उपस्थितविद्यार्थिओं को सी एस सी ए, पी टी ए की जानकारी दी, प्रो लोकेश शर्मा ने खेल, खेल प्रतियोगिताओं और खेल के क्षेत्र में मिलने वाले अवसरों के बारे में बताया, डॉ धर्मेंद्र राणा ने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत आने वाले विभिन्न प्रकार के कोर्सेज की जानकारी के साथ साथ इन कोर्सेज की उनके आगामी जीवन में होने वाले महत्व से परिचित करवाया, कार्यक्रम के दूसरे सत्र में सहगामी पाठयेत्तर कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ कविता शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य व महत्व के बारे में समझाया, लेफ्टिनेंट कमलेश सेन ने विधार्थियों को राष्ट्रीय केडेट कोर के संदर्भ, महत्व को समझाया और एन सी सी में शामिल होने के लिए प्रेरित किया, डॉ नरेश वर्मा ने छात्रों को विभिन्न प्रकार की छात्रवृतियों, इनसे मिलने वाले लाभ उठाने के लिए प्रेरित और मार्गदर्शन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें