अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के लिए सुंदरनगर में जगह फाइनल करने के लिए मुख्यमंत्री का जताया आभार
सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के रोपड़ी बलग में 129 बीघे जमीन पर अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के लिए जमीन के लिए एफसीए प्रक्रिया शुरू होने से इलाके में खुशी की लहर है । इस सौगात के लिए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया ।
एनएसयूआई के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनित जसवाल ने इस सौगात के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया तथा पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर को भी इस उपलब्धि पर बधाई दी ।
उन्होंने कहा कि यह यूनिवर्सिटी सुंदरनगर विधानसभा में शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी क्योंकि इस यूनिवर्सिटी के जरिए नए रिसर्च किए जायेंगे। सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा का केंद्र बनाने के लिए यह प्रदेश सरकार का सराहनीय क़दम है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें