*माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी,गृह मंत्री अमित शाह माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से सात सुत्रीया मांगें पर बिनम्र निवदेन गौर जरुर करने की अपील- बालक राम शर्मा*
*1- वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियां की दुरुस्त करने की लंबित मांग को जल्द पुरा किया जाए*
*2- पुरानी पैन्शन OPS बहाल किया जाये नहीं तो नेताओं को भी NPS व UPS यूपीएस में लाया जाये*
*3- देश में शिक्षा व स्वस्थ्य को निःशुल्क किया जाये, सरकारी स्कूलों और सरकारी हाॅस्पिटलों को करें मज़बूत*
*4- प्राईवेट सैक्टर व ठेकेदारी प्रथा बंद किया जाए*
*5- आऊट शोर्सिग को नियमित किया जाए*
*6- रेप मर्डर हत्याकांड जघन्य कांड पर राजनीति न की जाए इन्साफ जल्द से जल्द हो*।
*7- कानून वयवस्था को सुदृढ़ बनाना ही नहीं धरातल पर सुदृढ़ किया जाये*
*बिलासपुर 04 हिमाचल प्रदेशाध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक कल्याण एवं विकास समिति के अध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व केंद्र सरकार से मांग करते हुए अपील पत्र लिखकर भेज रहा हूँ कि आज़ हमारे देश में कोरोना महामारी के संकट में छाया हुआ है और यह महामारी पुरे विश्व में फैली हुई है परन्तु हमारे देश में कोरोना महामारी के संकट व अन्य महामारी संकट आनें पर को पुख्ता इंतजाम नहीं किये गये हैं जिसका ख़मियाजा आज़ देश की जनता भुगत रही है जो कहीं भी सच्च झुठ वाली बातें नहीं है न ही कोई राजनैतिक षडयंत्र हो रहा है चाहे विपक्ष या राजनीति वाले आरोप-प्रत्यारोप लगा कर कुछ भी बोले उस भावना को लेकर देश की जनता से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए आज़ प्रत्यक्ष रूप में सामने है हमें ऐसे महामारी और आपदा से सबक लेकर आगे की तैयारी करनी चाहिए देश और समाज़ हित के लिए करना होगा*
*समिति के अध्यक्ष कैप्टन बालक राम शर्मा रिटायर्ड ने अपील करते हुए कहा कि-*
*1- पुरानी पैन्शन OPS बहाल किया जाये नहीं तो नेताओं को भी NPS & UPS में लाया जाये समाज़ के लिए मानवता के मूल्यों को मध्य नज़र रखते हुए हमें हर तरह से निष्पक्ष व पारदर्शिता से काम करना चाहिए जो धरातल पर कुछ नहीं हो रहा है*
*2- देश की भलाई और डवलपमेंट के लिए शिक्षा क्षेत्र को मज़बूत बनाने के लिए सरकार सरकारी स्कुलों को सुदृढ़ बनाया जाये और शिक्षा क्षेत्र को निःशुल्क किया जाये ताकि हर वर्ग व हर क्षेत्र से हर बच्चा शिक्षा पाये यह तभी संभव होगा जब शिक्षा के सरकारी तंत्र मज़बूत होगा समाज़ का हर वर्ग शिक्षित होगा देश शिक्षित होगा तो मज़बूत भी होगा*
*2- स्वस्थ्य क्षेत्र समाज़ का जन्म से पहला सितंभ है जो बच्चा पैदा होते ही उसकी देख-रेख के दवाई घुटी व कोई बीमारी न आये इंजैक्शन लगाये जाते हैं आदमी के लिए हर समय किसी न किसी तरह से दवाई या इन्जेक्शन लेने की जरूरत पड़ती रहती है स्वास्थय क्षेत्र को निःशुल्क किया जाये*
*3- प्राईवेट सैक्टर की प्रथा बंद किया जाए क्योंकि निचले स्तर पर गरीबों व आम जनता के लिए प्राईवेट सैक्टर बहुत भारी पड़ता है और वह उतनी हैसियत नहीं रखते हुए अपनी जिन्दगी नहीं जी पाता हमारा कहना है कि मानवता की ओर ध्यान देते हुए जो समाज़ देश की रीढ़ की हड्डी बन कर काम करता है जिस वजह से देश अपनी ताक़त का बखान करता है वह बखान खोखला है क्योंकि कोई भी डवलपमेंट की जा रही है वह उन गरीब,मध्यवर्गीय, किसान व सैनिक जवान है इन सबके कंधों पर बंदूक रख कर छाती चौड़ी कर बखान किया जाता है अगर चंद समय के लिए इनको साईड कर दिया जाये तो आंतरिक आत्मा से सोचते हुए क्या डवलपमेंट करेंगे कैसे करेंगे ज़रा सोचें सब कुछ बड़े नहीं कर सकते कोई बड़ा आदमी सेठ मजदूरी करेगा, देश की रक्षा के लिए बार्डर पर सीना ताने खड़े होगा कोई दैहड़ीदारी करेगा किसानों जैसी खेतों में काम करेगा नहीं तो डवलपमेंट कैसे होगी देश मजबूती के साधन कैसे हो सकते हैं*
*4-ठेकेदारी प्रथा बंद किया जाए ठेकेदारी प्रथा से देश लुट रहा है इसे भी समझें*
*5- कानून वयवस्था को सुदृढ़ बनाया जाये जो भी गलत् करता है उसे सख्त कारवाई होनी चाहिए जो नहीं होती कानून का लच्चर रवैया अपनाया जाता है कानून व्यव्स्था अपने नैतिक मूल्यों पर सही नहीं करती राजनैतिक दबाव में काम करते हैं इस पर गौर करने की जरूरत है क्योंकि बहुत से सत्ता में बैठे लोग किसी न किसी तरह से कई तरह के केसों में सलिंप्त हैं और वह सत्ता की ताक़त की आढ़ में उस पर सही कानूनी कार्रवाई नहीं होती जिससे समाजिक तंत्र पुरा अस्त-व्यस्त चल रहा है सब कुछ देखते हुए भी सब कुछ बंद हो जाता है इसको इन्सानियत व मानवता के आधार पर कलंक की तरह है और हमारे मानवीय अधिकारों का हनन कर रहा है*
*इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए मानवीय मूल्यों को समझें और राजनैतिक द्वेष सत्ता से हटकर देश हित में काम करें मानवता को समझें क्योंकि अटल कोई नहीं है काम *मानवता के मूल्यों को *शिक्षित हर बच्चा होगा तो देश मजबूत होगा*हर परिवार स्वस्थ होगा देश मजबूत होगा*प्रतिलिपि-1- माननीय गृहमंत्री अमीत शाह भारत सरकार 2- माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचलप्रदेश सरकार (हि०प्र०)*
*1- वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियां की दुरुस्त करने की लंबित मांग को जल्द पुरा किया जाए*
*2- पुरानी पैन्शन OPS बहाल किया जाये नहीं तो नेताओं को भी NPS व UPS यूपीएस में लाया जाये*
*3- देश में शिक्षा व स्वस्थ्य को निःशुल्क किया जाये, सरकारी स्कूलों और सरकारी हाॅस्पिटलों को करें मज़बूत*
*4- प्राईवेट सैक्टर व ठेकेदारी प्रथा बंद किया जाए*
*5- आऊट शोर्सिग को नियमित किया जाए*
*6- रेप मर्डर हत्याकांड जघन्य कांड पर राजनीति न की जाए इन्साफ जल्द से जल्द हो*।
*7- कानून वयवस्था को सुदृढ़ बनाना ही नहीं धरातल पर सुदृढ़ किया जाये*
*बिलासपुर 04 हिमाचल प्रदेशाध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक कल्याण एवं विकास समिति के अध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व केंद्र सरकार से मांग करते हुए अपील पत्र लिखकर भेज रहा हूँ कि आज़ हमारे देश में कोरोना महामारी के संकट में छाया हुआ है और यह महामारी पुरे विश्व में फैली हुई है परन्तु हमारे देश में कोरोना महामारी के संकट व अन्य महामारी संकट आनें पर को पुख्ता इंतजाम नहीं किये गये हैं जिसका ख़मियाजा आज़ देश की जनता भुगत रही है जो कहीं भी सच्च झुठ वाली बातें नहीं है न ही कोई राजनैतिक षडयंत्र हो रहा है चाहे विपक्ष या राजनीति वाले आरोप-प्रत्यारोप लगा कर कुछ भी बोले उस भावना को लेकर देश की जनता से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए आज़ प्रत्यक्ष रूप में सामने है हमें ऐसे महामारी और आपदा से सबक लेकर आगे की तैयारी करनी चाहिए देश और समाज़ हित के लिए करना होगा*
*समिति के अध्यक्ष कैप्टन बालक राम शर्मा रिटायर्ड ने अपील करते हुए कहा कि-*
*1- पुरानी पैन्शन OPS बहाल किया जाये नहीं तो नेताओं को भी NPS & UPS में लाया जाये समाज़ के लिए मानवता के मूल्यों को मध्य नज़र रखते हुए हमें हर तरह से निष्पक्ष व पारदर्शिता से काम करना चाहिए जो धरातल पर कुछ नहीं हो रहा है*
*2- देश की भलाई और डवलपमेंट के लिए शिक्षा क्षेत्र को मज़बूत बनाने के लिए सरकार सरकारी स्कुलों को सुदृढ़ बनाया जाये और शिक्षा क्षेत्र को निःशुल्क किया जाये ताकि हर वर्ग व हर क्षेत्र से हर बच्चा शिक्षा पाये यह तभी संभव होगा जब शिक्षा के सरकारी तंत्र मज़बूत होगा समाज़ का हर वर्ग शिक्षित होगा देश शिक्षित होगा तो मज़बूत भी होगा*
*2- स्वस्थ्य क्षेत्र समाज़ का जन्म से पहला सितंभ है जो बच्चा पैदा होते ही उसकी देख-रेख के दवाई घुटी व कोई बीमारी न आये इंजैक्शन लगाये जाते हैं आदमी के लिए हर समय किसी न किसी तरह से दवाई या इन्जेक्शन लेने की जरूरत पड़ती रहती है स्वास्थय क्षेत्र को निःशुल्क किया जाये*
*3- प्राईवेट सैक्टर की प्रथा बंद किया जाए क्योंकि निचले स्तर पर गरीबों व आम जनता के लिए प्राईवेट सैक्टर बहुत भारी पड़ता है और वह उतनी हैसियत नहीं रखते हुए अपनी जिन्दगी नहीं जी पाता हमारा कहना है कि मानवता की ओर ध्यान देते हुए जो समाज़ देश की रीढ़ की हड्डी बन कर काम करता है जिस वजह से देश अपनी ताक़त का बखान करता है वह बखान खोखला है क्योंकि कोई भी डवलपमेंट की जा रही है वह उन गरीब,मध्यवर्गीय, किसान व सैनिक जवान है इन सबके कंधों पर बंदूक रख कर छाती चौड़ी कर बखान किया जाता है अगर चंद समय के लिए इनको साईड कर दिया जाये तो आंतरिक आत्मा से सोचते हुए क्या डवलपमेंट करेंगे कैसे करेंगे ज़रा सोचें सब कुछ बड़े नहीं कर सकते कोई बड़ा आदमी सेठ मजदूरी करेगा, देश की रक्षा के लिए बार्डर पर सीना ताने खड़े होगा कोई दैहड़ीदारी करेगा किसानों जैसी खेतों में काम करेगा नहीं तो डवलपमेंट कैसे होगी देश मजबूती के साधन कैसे हो सकते हैं*
*4-ठेकेदारी प्रथा बंद किया जाए ठेकेदारी प्रथा से देश लुट रहा है इसे भी समझें*
*5- कानून वयवस्था को सुदृढ़ बनाया जाये जो भी गलत् करता है उसे सख्त कारवाई होनी चाहिए जो नहीं होती कानून का लच्चर रवैया अपनाया जाता है कानून व्यव्स्था अपने नैतिक मूल्यों पर सही नहीं करती राजनैतिक दबाव में काम करते हैं इस पर गौर करने की जरूरत है क्योंकि बहुत से सत्ता में बैठे लोग किसी न किसी तरह से कई तरह के केसों में सलिंप्त हैं और वह सत्ता की ताक़त की आढ़ में उस पर सही कानूनी कार्रवाई नहीं होती जिससे समाजिक तंत्र पुरा अस्त-व्यस्त चल रहा है सब कुछ देखते हुए भी सब कुछ बंद हो जाता है इसको इन्सानियत व मानवता के आधार पर कलंक की तरह है और हमारे मानवीय अधिकारों का हनन कर रहा है*
*इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए मानवीय मूल्यों को समझें और राजनैतिक द्वेष सत्ता से हटकर देश हित में काम करें मानवता को समझें क्योंकि अटल कोई नहीं है काम *मानवता के मूल्यों को *शिक्षित हर बच्चा होगा तो देश मजबूत होगा*हर परिवार स्वस्थ होगा देश मजबूत होगा*प्रतिलिपि-1- माननीय गृहमंत्री अमीत शाह भारत सरकार 2- माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचलप्रदेश सरकार (हि०प्र०)*

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें