राजकीय बी एस एल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक विशेष निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन
आज दिनांक 26 9 2024 को बीएसएल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुंदर नगर में हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदर नगर के दंत चिकित्सकों की टीम ने निशुल्क दंत परीक्षण शिविर लगाया गया। शिविर के तहत विधालय के सभी छात्रों के दांतों की जांच की गयी, तथा दांतों को स्वस्थ रखने के विभिन्न तरीके जैसे की सही ढंग से ब्रश कैसे करना, फ्लॉस का इस्तेमाल तथा कक्षा 10 से ऊपर के छात्रों को माउथवाश के प्रयोग के बारे में बताया गया। सभी छात्रों के साथ कई ज्ञानवर्धक खेल भी खेले गए जिसे की उनको मौखिक सेहत के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के तहत मौके पर उपस्थित 450 छात्रों के दांतों की जांच की गई। यह शिविर डेंटल कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. अनिल सिंगला व डॉ. विकास जिंदल, प्रधानाचार्य डॉ. बलजीत सिंह के नेतृत्व में किया गया तथा दंत चिकित्सकों में डॉक्टर साहिल नेगी ,डॉक्टर हरकीरत कौर, डॉक्टर ईशिता शर्मा, डॉक्टर पिंकी, डॉक्टर अर्शिया शर्मा , डॉक्टर संज्ञा ,डॉक्टर शिल्पा, डॉक्टर अभिजीत, डॉक्टर रोहित के साथ श्रीमती द्रोपत्ति और श्री सेवक राम जी शामिल रहे। बी.एस.एल. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ,बी.बी. एम. बी कालोनी की और से प्रधानचार्य, श्री मनजीत सिंह एवं स्कूल के समस्त स्टाफ सदस्यों का अहम् योगदान रहा। इस अवसर पर विशेष रूप से बीएसएल सर्किल वन अधीक्षण अभियंता इंजीनियर अजय पाल सिंह एवं अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता इंजीनियर सत्य प्रकाश शर्मा जी ने शिरकत की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें