परिवार व समाज अपनी जिम्मेदारी निभाएं, बच्चों को नशे से बचाएं : पुरषोत्तम धीमान
बल्ह की बाल्ट पंचयात द्वारा आयोजित नशे के विरुद्ध जागरूकता शिविर में थाना प्रभारी पुरुषोत्तम धीमान ने किया जागरूक
नेरचौक,03 सितम्बर : बल्ह उपमंडल की ग्राम पंचायत बाल्ट में नशा व नशे से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बाल्ट पंचायत प्रधान,उपप्रधान, वार्ड सदस्य तथा ग्रामीणों ने भारी संख्या में भाग लिया। इस जागरूकता शिविर में बल्ह थाना प्रभारी पुरषोत्तम धीमान ने बतौर मुख्य वक्ता एवं मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। पुरुषोत्तम धीमान ने उपस्थित लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया तथा उससे बचने के तरीके में परिवार तथा समाज की भागीदारी तथा हमारे समाज के प्रति दायित्व को लेकर भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि आजकल जो नशे का प्रयोग बच्चे कर रहे हैं उससे उनकी जिंदगी पूरी तरह से बर्बाद हो रही है। सिंथेटिक नशा एक ऐसा नशा है जो एक बार प्रयोग कर लिया तो फिर व्यक्ति उसका आदि हो जाता है तथा धीरे धीरे इसका प्रयोग करने वाला व्यक्ति मौत की ओर चला जाता है। थाना प्रभारी ने कहा कि बच्चों को शुरू से ही ऐसी शिक्षा व संस्कार प्रदान करने की कोशिश करें जिससे वे इस की तरफ आकर्षित न हों। परिवार के सदस्यों को अपने बच्चों की हर हरकत पर नजर रखनी चाहिए। उसके दोस्ती किस प्रकार के लोगों से है और वह घर में या बाहर क्या कर रहा है। बच्चों से तालमेल बनाकर उनसे रोजाना लंबे समय तक बातचीत करें। पूरा परिवार खाना खाने के समय एकत्रित जरूर हों। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। किसी का बच्चा अगर गलत लोगों की संगत में जा रहा है तो सभी को मिलकर उसे बाहर लाने के प्रयास करने चाहिए। बच्चों को मोबाइल के प्रयोग कम करवा कर उन्हे खेलों के प्रति आकर्षित करना चाहिए। आजकल माता पिता अपने छोटे बच्चों को मोबाइल पकड़ा देते हैं। वह सोचते हैं कि बच्चा उसमें मग्न हो गया हमें राहत मिल रही है। लेकिन यही राहत आफत का रूप कब धारण कर लेगी पता भी नही चलेगा। इसलिए हम सभी को मिलकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई संदिग्ध व्यक्ति या फिर नशे का काम करने वाला दिखे तो तुरंत अपने स्तर पर करवाई कर पुलिस को सूचित करें। सभी जागरूक रहेंगे तो समाज नशामुक्त रहेगा युवा पीढ़ी भी बची रहेगी।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें