राजकीय महाविद्यालय सैंज में कैरियर काउंसलिंग सत्र पर एक लेक्चर का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय सैंज में कैरियर काउंसलिंग सत्र पर एक लेक्चर का आयोजन किया गया। इस सत्र का आयोजन राजकीय महाविद्यालय विज्ञान की कैरियर काउंसलिंग गाइडेंस और प्लेसमेंट सेल द्वारा किया गया। सत्र में श्री राहुल भट्ट, चेयरपर्सन, इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, रामपुर बुशहर ने मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान दिया। श्री भट्ट ने हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में युवाओं के छात्रों के लिए डिग्री और वोकेशनल प्रोग्राम्स पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में कैरियर अवसरों के बारे में बताया और लड़कियों को आर्थिक आत्मनिर्भरता के गुर भी सिखाए। इसके साथ ही उन्होंने हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में स्कीम की महत्वता के बारे में भी बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर श्री प्रेम, श्री प्रदीप कुमार, प्रोफेसर निशा नेगी और डॉक्टर वंदना आर्या उपस्थित रहे। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर सुजाता ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को इस दिशा में अपना कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए कैरियर गाइडेंस हेतु सहायक सिद्ध हुआ।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें