पधर मिनी सचिवालय के सामने 4 पुराने शेड होंगे डिस्मेंटल
पधर 28 अक्तूबर। एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने बताया कि पधर मिनी सचिवालय के सामने 4 पुराने शेड को सार्वजनिक नीलामी के माध्यम डिस्मेंटल किया जाएगा। सार्वजनिक नीलामी 7 नवम्बर को 11.30 बजे आयोजित की जाएगी। इच्छुक बोलीदाता पुरानी इमारत को साइट पर देख सकता है और इसकी सर्वेक्षण रिपोर्ट किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक देखी जा सकती है। इस बारे नियमों और शर्तों की जानकारी देते हुए एसडीएम ने बताया कि सभी इच्छुक बोलीदाताओं को नीलामी शुरू होने से पहले समिति के पास सुरक्षा के रूप में 5000/- रुपये (मात्र पांच हजार रुपये) नकद जमा कराना होगा।सफल बोलीदाता को नीलामी की समाप्ति पर नीलामी की सम्पूर्ण राशि समिति के पास जमा करानी होगी।सफल बोलीदाता की प्रतिभूति राशि अंतिम बोली में समायोजित कर दी जाएगी, जबकि अन्य बोलीदाताओं की प्रतिभूति राशि नीलामी के अंत में उन्हें मौके पर ही वापस कर दी जाएगी।सफल बोलीदाता को शेड को उचित सुरक्षा के साथ पर्यावरण अनुकूल तरीके से डिस्मेंटल करना होगा तथा नीलामी की तिथि से 30 दिनों के भीतर सामग्री को हटाना होगा, अन्यथा 30 दिनों की दी गई अवधि के बाद 1000/- रुपये प्रतिदिन की दर से विलम्ब शुल्क लिया जाएगा। यदि बोलीदाता 30 दिनों के भीतर उक्त भवन को ध्वस्त करने में विफल रहता है, तो उसके द्वारा जमा की गई राशि का 50 प्रतिशत काट लिया जाएगा और एक महीने के बाद भवन की पुनः नीलामी की जाएगी। समिति को बिना कोई कारण बताए उच्चतम बोली को स्वीकार या अस्वीकार करने या खुली बातचीत के लिए लंबित रखने का अधिकार सुरक्षित होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें