फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024

पिता की याद में सैंज अस्पताल में दान किया बैंच

 पिता की याद में सैंज अस्पताल में दान किया बैंच



दिव्या ठाकुर -सैंज

जिला कुल्लू के सैंज में पिछले कई वर्षों से सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा  प्रयासरत रहने वाले स्वर्गीय कुंज लाल धामी की यादगार में उनके बेटे किशोरी धामी ने सैंज अस्पताल में  बेंच दान किया है इससे अब अस्पताल में इलाज करवाने आए मरीजों को आराम से बैठने की सुविधा मिल सकेगी. इससे पूर्व बेंचों की कमी के चलते परिजनों व मरीजों को खड़े रहकर या जमीन पर बैठकर इलाज कराने के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था.आपको बताते चले कि स्वर्गीय कुंज लाल धामी ने अपने जीबन काल में  समय-समय पर क्षेत्र के  विभिन्न सार्वजनिक कार्यों में सहयोग किया हक़ी . इसी सहयोग के तहत आज भी घाटी के लोग उनको याद करते है पिता के सामाजिक कार्यो में सहयोग को  देखते हुए बेटे ने भी उनकी राह पर कार्य करना शुरू कर दिया है । किशोरी धामी ने बताया है कि अस्पतालों में अक्सर देखा जाता है कि बैठने की सुविधा नहीं रहती है और खासकर परिजनों को अक्सर अपने मरीज की बारी का इंतजार करते घंटों खड़ा रहना पड़ता है।



सैंज अस्पताल की डॉक्टर इंदु ने  इस सराहनीय कार्य करने के लिए किशोरी धामी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इसी तरह अन्य लोगो को भी प्रेरित होकर समाज व अस्पताल के लिए कार्य करने चाहिए, ताकि अस्पताल में आने वाले लोगों व मरीजों को सुविधा मिल सके.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें