वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में मयूर इंग्लिश स्कूल में हुआ कवि संगम की जिला स्तरीय काव्य गोष्ठी का आयोजन
वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में मयूर इंग्लिश स्कूल में हुआ कवि संगम की जिला स्तरीय काव्य गोष्ठी का आयोजन
लक्ष्मणगढ़ - (सीकर) : बात हिमाचल की : आकाश झुरिया -: कस्बें के शीतला माता मंदिर स्थित मयूर इंग्लिश स्कूल में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मयूर इंग्लिस स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया एवं कार्यक्रम में पधारों कवि महानुभावों के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर की गई। अगले चरण में "अतिथि देवों भवः" की परम्परा को निभाते हुए विद्यालय के अध्यापक संदीप सिंह व छात्र नुकुल पारीक, सूरज बागड़ी, वैभव अग्रवाल द्वारा काव्य गोष्ठी में पधारे कवि महानुभावों का माल्यार्पण कर स्वागत, सत्कार किया गया। राष्ट्रीय कवि संगम, सीकर की और से वाल्मीकि जयंती पर आयोजित ज़िला स्तरीय काव्य गोष्ठी में कवियों ने विभिन्न विषयों पर रचना पढकर खूब रंग जमाया। मयूर इंग्लिश स्कूल की छात्रा कृष्णा कंवर द्वारा भी एक से बढ़कर एक कविताएं पेश की गई। कवियों का स्वागत भैया वैभव ने किया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में जिलाध्यक्ष सुरेश बांगड़ ने राष्ट्रीय कवि संगम का ध्येय वाक्य "राष्ट्र जागरण धर्म हमारा" को विस्तार से समझाते हुए देश के प्रधानमंत्री के नरेंद्र मोदी पर "मोदी जी महान है" की कृति सुनाई गई। "बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के संस्थापक, अध्यक्ष, पत्रकार, कवि हरीश शर्मा" द्वारा "घर से भागने वाली बेटियों व उनके माँ-बाप के दर्द" को कविता के माध्यम से पेश करते हुए शिक्षा व संस्कारों का संदेश दिया गया एवं "माँ की ममता" से ओतप्रोत व "बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान" पर ओजस्वी कविताओं का वाचन किया गया एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए शर्मा द्वारा हास्य भी करवाया गया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में कवि प्रमोद कुमार झूरिया ने अपनी हास्य व्यंग्य की कविता को देशी अंदाज में पढ़कर श्रोताओं का मनोरंजन किया एवं कवि शायर सिंह ने कवियों के इस कार्यक्रम पर गरिमामय कविता का वाचन किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कविताओं, हास्य कविताओं का जमकर लुप्त उठाया। काव्य गोष्ठी के समापन पर संस्था परिवार द्वारा कवि महानुभावों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर काव्य गोष्ठी में सरिता शर्मा, सुनीता शर्मा, अंजली पाराशर, पूनम शर्मा, शशि शर्मा, सीमा शर्मा, संदीप सिंह सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम के समापन पर मयूर इंग्लिश स्कूल के संचालक मंगलदीप व विद्यालय परिवार का वक्ताओं द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन कृष्णा कंवर व वैभव अग्रवाल के द्वारा किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें