दलाश पंचायत को तम्बाकू से मुक्त करने का किया आवाहन
उमाशंकर दीक्षित
दलाश (कुल्लू )। ग्राम पंचायत दलाश में शुक्रवार के दिन पंचायत को तम्बाकू से मुक्त किये जाने पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मोके पर जानकारी देने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दलाश से स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर विक्रम उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि तम्बाकू का सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है। इससे गंभीर रोग बढ़ने की पूरी संभावना बन सकती है। धूम्रपान से कैंसर जैसे असाध्य रोग बढ़ सकते हैं। जिसका इलाज असम्भव है तथा मनुष्य को अपनी जान गवानी पड़ सकती है। उन्होंने पंचायत में उपस्थित सभी पदाधिकारी व संस्था के प्रमुख सदस्यों से आवाहन किया है इस पंचायत में तम्बाकू मुक्ति अभियान को पुरजोर चलाया जाये और क्षेत्र के सभी युवकों, व्यस्कों को तम्बाकू के नुकसान से आगाह किया जाये।
उन्होंने कहा कि आने वाली युवा पीढ़ी को भी तम्बाकू जैसे घातक नशे से रोका जा सके।
इस कार्यक्रम में राजकीय दीन दयाल उपाध्याय तकनीकि शिक्षा संस्थान मंडी से प्रभारी अंजली भी जानकारी प्रदान करने हेतू मौजूद थी। उन्होंने संस्थान की मूलभूत सुबिधा से अवगत करवाते हुए कहा कि उक्त संस्थान ग़रीबी रेखा से नीचे सभी छात्रों को मुफ्त शिक्षा और मुफ्त रहन सहन की सुबिधा दी जाएगी।
इस मोके पर स्थानीय पंचायत के प्रधान सत्येंद्र शर्मा, आशा वर्कर लक्ष्मी, देवकुमारी तथा पंचायत के सभी सदस्य मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें