मंगलवार, 26 नवंबर 2024

दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता होगी 30 नवम्बर को पनालथ में,अर्जुन पुरस्कार 2019 से सम्मानित हुए अजय ठाकुर करेगें शुभारंभ इस प्रतियोगिता का

 दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता होगी 30 नवम्बर को पनालथ में,अर्जुन पुरस्कार 2019 से सम्मानित हुए अजय ठाकुर करेगें शुभारंभ इस प्रतियोगिता का






ज्वाली राजेश कतनौरिया 

30 नवंबर 2024 को होने वाली प्रतियोगिता में केवल हिमाचल प्रदेश के ही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं और इस प्रतियोगिता का आगाज़ देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी अपने नाम का लोहा मनवा चुके अजय ठाकुर करेगें । जो कि अनेकों सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। 



विजेता टीम को ट्राफी और 11000 हजार नकद, दूसरे नंबर की टीम को ट्राफी और रू 7100 नकद दिए जाएँगे।  यह टूर्नामेंट युवक मंडल पनालथ द्वारा श्री माता वाला देवी पनालथ की कृपा दृष्टि से करवाया जा रहा है। 


दूसरे दिन 1 दिसम्बर को खुली प्रतियोगिता होगी। जिसमें विजेता टीम को ट्राफी और 35000 हजार नकद, दूसरे नंबर की टीम को ट्राफी और 25000 हजार नकद - दिए जाएँगे।


प्रतियोगिता की एंट्री फीस 700 होगी। सभी मैच मैट पर खेले जाएँगे। अगर किसी भी खिलाड़ी को चोट लगती है तो उसके लिए कमेटी ज़िम्मेवार नहीं होगी। बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के रहने व खाने की व्यवस्था की जाएगी।



सभी टीमों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 29 नवंबर 2024 तक एंट्री करवानी होगी। इसके बाद किसी भी टीम को इंटर नहीं किया जायेगा।


सभी टीमो को 30 नवंबर को सुबह 9 बजे पहुंचना होगा और मैच 9.30 बजे शुरू किये जायेंगे। रेफरी का निर्णय अंतिम होगा।  




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें