*चंबा:परेल पुल के पास 700 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार*
*युवक की पहचान महेंद्र सिंह (29) पुत्र हरि लाल, निवासी गांव मंजनी डाकघर जुंगरा, तहसील चुराह, जिला चम्बा के तौर पर की गई।*
*चम्बा*: पुलिस ने पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच पर परेल पुल के पास एक युवक से 700 ग्राम चरस बरामद की। *आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।*
जानकारी के अनुसार एएनटीएफ प्रभारी एएसआई सुरेश कुमार की अगुवाई में कांगड़ा के दल ने उदयपुर में नाकाबंदी की हुई थी। उन्हें एक गुप्त स्रोत के माध्यम से गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति नीले रंग की हुडी और जींस पहने हुए है जो परेल पुल के पास खड़ा है। उसके पास एक पिट्ठू बैग है। इसमें नशीला पदार्थ होने की आशंका है।
सूचना के आधार पर एएनटीएफ दल ने परेल पुल के पास से युवक को दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 700 ग्राम चरस बरामद हुई। *युवक की पहचान महेंद्र सिंह (29) पुत्र हरि लाल निवासी गांव मजनी डाकघर जुंगरा तहसील चुराह जिला चम्बा के तौर पर की गई*। इस संबंध में चम्बा थाने में एनडी एंड पीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की पुष्टि एसपी अभिषेक यादव ने की है। उन्होंने कहा कि आगामी तफ्तीश जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें